पहली बार हेलिकॉप्टर से टूरिस्ट ने पचमढ़ी से भरी उड़ान, चार विदेशी मेहमान गए भोपाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1595270

पहली बार हेलिकॉप्टर से टूरिस्ट ने पचमढ़ी से भरी उड़ान, चार विदेशी मेहमान गए भोपाल

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) से अब पर्यटकों को हवाई यात्रा करने का लाभ मिलने लगा है. पचमढ़ी के हवाई पट्टी से अब पर्यटकों को हवाई यात्रा (Helicopter service start pachmari) करना आसान हो गया है.

पहली बार हेलिकॉप्टर से टूरिस्ट ने पचमढ़ी से भरी उड़ान, चार विदेशी मेहमान गए भोपाल

अभिषेक गौर/नर्मदापुरम: प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) से अब पर्यटकों को हवाई यात्रा करने का लाभ मिलने लगा है. पचमढ़ी के हवाई पट्टी से अब पर्यटकों को हवाई यात्रा (Helicopter service start pachmari) करना आसान हो गया है. पचमढ़ी में आज पहला मौका है, जब कोई टूरिस्ट ने हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी है. पहली बार पचमढ़ी एयर स्ट्रिप से 4 विदेशी पर्यटकों (Pachmarhi foreigners Tourist) ने आज हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए उड़ान भरी. 

बता दें कि चारों विदेशी टूरिस्ट ने हेलिकॉप्टर में सवार होकर पचमढ़ी हवाई पट्टी पर लैंड और टेकऑफ की अनुमति एडीएम पिपरिया से और दिल्ली से इसकी परमिशन प्राप्त की थी. बताया गया है कि पहली बार निजी स्तर पर हवाई उड़ान भरने वालों में चार विदेशी पर्यटकों को मौका मिला है. 

इन विदेश पर्यटकों ने भरी उड़ान
पचमढ़ी एयर स्ट्रिप से हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए उड़ान भरकर रवाना होने वाले पर्यटकों में स्कैचमैन जियान मार्टिन, नॉरिस जूली ऐन, कोपर ब्रायन डेविड, थॉर्नटन मार्क रॉबर्ट शामिल रहे. चारों पर्यटक पचमढ़ी से बिरवा के लिए रवाना हुए. वहां से भोपाल पहुंचे. पचमढ़ी से रवाना होने से पूर्व पर्यटकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा था. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है.

निजी स्तर पर उड़ान भरना शुरू
सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में शासन के बाद अब निजी स्तर पर भी पर्यटकों के द्वारा हेलिकॉप्टर से उड़ान भरना शुरू हो गया है. शासन के नियमों के तहत हेलिकॉप्टर की लैंडिंग एवं टेकऑफ संबंधित नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उड़ान योजना 5.0 के तहत पचमढ़ी में शासन की स्वीकृति के बाद हवाई पट्टी बनना प्रारंभ हो रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार 2 किमी इलाके में करीब 38 करोड़ रुपए की लागत से एयर स्ट्रिप आदि पर खर्च आएगा. प्रथम चरण में करीबन 2000 मीटर की हवाई पट्टी बनाने काम शुरू हो रहा है. प्रारंभिक स्तर पर कार्य शुरू होने के दौरान पचमढ़ी एयरस्ट्रिप में सिर्फ हेलिकॉप्टर ही लैंड अथवा टेक ऑफ हो सकेंगे.

Trending news