Lunar Eclipse 2022: चंद्रग्रहण से लव लाइफ में आ सकती है परेशानी,जानें बचाव के उपाय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1430321

Lunar Eclipse 2022: चंद्रग्रहण से लव लाइफ में आ सकती है परेशानी,जानें बचाव के उपाय

Chandra Grahan Se Bachne Ke Upay: आपकी शादीशुदा जिंदगी चंद्रग्रहण से प्रभावित हो सकती है. इसलिए ग्रहण के दिन आपको ऐसा उपाय करना चाहिए. जिससे जिंदगी में प्यार बना रहे.

Effect of Lunar Eclipse 2022 on Love Life

Effect of Lunar Eclipse 2022 on Love Life: आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है.गौरतलब है कि चंद्रग्रहण का तेज प्रभाव 15 दिनों तक रहता है. साथ ही कोई भी व्यक्ति 6 महीने तक किसी न किसी वजह से चंद्रग्रहण से प्रभावित होता रहता है. बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को जो चंद्र ग्रहण लगना जा रहा है.उससे कई लोगों की लव लाइव पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. इस ग्रहण से कई लोगों की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो सकती है. साल के आखिरी चंद्रग्रहण से कई लोगों के रिश्ते भी टूट सकते हैं. इसलिए आपको ऐसे उपाय जरूर करना चाहिए जिससे आपका रिश्ता मजबूत हो तो चलिए हम आपको एक ऐसा ही उपाय नीचे बता रहे हैं. जिससे आपकी जिंदगी में प्यार बना रहेगा और आपके पार्टनर से आपकी तकरार नहीं होगी.

Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर की सुबह 8 बजे के पहले कर लें ये काम, वरना पूरे दिन होंगे परेशान

करें ये उपाय
तीन साबुत लौंग ले लीजिए और सभी लौंग पर थोड़ा-थोड़ा काजल लगा दीजिए. तीनों लौंगों पर काजल लगाने के बाद आपको इसको धागे से गूंथ लेना ह और माले की तरह बना कर शिवलिंग में चढ़ाना. बता दें कि शिवलिंग में ये अर्पित करते समय आपको अपनी लाइफ से जुड़ी सारी परेशानी को खत्म करने के लिए कामना करना है. साथ ही साथ अपने पार्टनर या पति-पत्नी का तीन बार नाम लेना है.बता दें कि आपको ये उपाय ग्रहण खत्म होने के बाद या पहले करना है.

Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण,जानें समय,सूतक काल और प्रभाव

कब लगेगा चंद्र ग्रहण?
चंद्रग्रहण का सूतक काल आज यानी 08 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रहा है, इसका समापन शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगा. भारत में चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा, जिसका समापन शाम 06 बजकर 19 मिनट पर होगा.

(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news