भविष्य की चिंता और भूत का पछतावा छोड़ वर्तमान में जिओ, डॉ. सुभाष चंद्रा ने दिया छात्रों को सफलता का मंत्र
Advertisement

भविष्य की चिंता और भूत का पछतावा छोड़ वर्तमान में जिओ, डॉ. सुभाष चंद्रा ने दिया छात्रों को सफलता का मंत्र

डॉ. सुभाष चंद्रा ने छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि अतीत में पछतावा होता है और भविष्य के विचार चिंताएं देते हैं. इसलिए वर्तमान में जीने की कोशिश करें. क्योंकि वास्तविकता को स्वीकार करना ही आधे कष्टों को दूर कर देता है.

भविष्य की चिंता और भूत का पछतावा छोड़ वर्तमान में जिओ, डॉ. सुभाष चंद्रा ने दिया छात्रों को सफलता का मंत्र

नई दिल्ली: एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन (Essel Group Chairman) और राज्य सभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) शनिवार को मुंबई के माउंट लिटेरा स्कूल इंटरनेशनल (Mount Litera School International) की क्लास 2022 की ग्रेजुएशन सेरेमनी- डेयर टू ड्रीम (Dare to Dream) का हिस्सा बनने पहुंचे. यहां डॉ. सुभाष चंद्रा ने छात्रों को वर्तमान में जीने की सलाह दी.

राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा माउंट लिटेरा स्कूल इंटरनेशनल की सेरेमनी में उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन भी किया और साथ ही उन परिजनों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने देश के इस बेहतरीन स्कूल पर भरोसा जताते हुए बच्चों की स्नातक स्तर की शिक्षा के लिए चुना.

डॉ. चंद्रा ने यहां डेयर टू ड्रीम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों को सफलता के मंत्र भी दिए. डॉ. चंद्रा ने कहा, ‘अतीत में पछतावा होता है, और भविष्य के विचार चिंताएं देते हैं, इसलिए वर्तमान में जीने की कोशिश करें.’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिएं और वास्तविकता को स्वीकार करें क्योंकि यह आधे कष्टों को दूर कर देता है.

   LIVE TV

Trending news