दिवाली से पहले पन्ना में होगी हीरे की नीलामी, 11.88 कैरेट वाले Diamond पर सभी की नजरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1399557

दिवाली से पहले पन्ना में होगी हीरे की नीलामी, 11.88 कैरेट वाले Diamond पर सभी की नजरें

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले मे स्थित उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आगामी 18 अक्टूबर 2022 से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू होगी. जो कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जायेगा.

दिवाली से पहले पन्ना में होगी हीरे की नीलामी, 11.88 कैरेट वाले Diamond पर सभी की नजरें

पीयूष शुक्ला/पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले मे स्थित उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आगामी 18 अक्टूबर 2022 से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू होगी. जो कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जायेगा. उसके बाद उनकी बोली की जाएगी. इस नीलामी में पन्ना जिला सहित गुजरात,राजिस्थान, सूरत मुम्बई के हीरा व्यापारी शामिल होंगे.

बता दें कि इस नीलामी में उज्जवल, मेले, एवं औद्योगिक किस्म के लगभग दो सौ (200) नग हीरे बोली के लिए रखे जाएंगे. जिनका कुल वजन लगभग 336.73 कैरेट तथा अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड 53 लाख रुपये आंकी गई है. ॉ

मां मेरा क्या कसूर था? एक दिन की मासूम बच्ची नाले में रोते हुए मिली, ग्रामीणों ने बचाई जान...

इन पर रहेगी सभी की नजर
नीलामी में रखे जाने वाले मुख्य हीरो में 11.88, 9.64, 6.29, 5.70, 4.37 कैरेट के हीरे सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अतिरिक्त छोटे-बड़े किस्म के अनेक हीरे नीलाम में रखे जायेगे. इस नीलामी में पन्ना जिला सहित गुजरात, राजस्थान, सूरत मुम्बई के हीरा व्यपारी शामिल होंगे.

ऐसे की जाएगी नीलामी
हीरा अधिकारी ने बताया कि बोलीदार को नीलामी में भाग लेने से पूर्व अमानत राशि रुपये 5 हजार रुपये नगद जमा करनी होगी. उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में अंतिम निर्णय होने के तुरन्त बाद उसे नीलाम मूल्य की 20 प्रतिशत राशि एक मुश्त अविलम्ब हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करनी होगी. अन्यथा बोली निरस्त समझी जावेगी तथा शेष राशि का भुगतान नीलामी समाप्ति दिनांक से 30 दिवस की समयावधि में कर हीरा प्राप्त किया जा सकेगा. निर्धारित समयावधि में शेष राशि जमा न करने पर 20 प्रतिशत नीलाम मूल्य एवं अमानत राशि रूपये 5000/- शासन के पक्ष में राजसात किया जावेगा.

Trending news