MP में आज से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू, 30 लाख बच्चों को मिलेगी संजीवनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1131599

MP में आज से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू, 30 लाख बच्चों को मिलेगी संजीवनी

 एमपी में आज से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. कोविड वैक्सीनेशन के लिए साल 2008 और 2009 में जन्म लेने वाले बच्चे ही पात्र होंगे.

MP में आज से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू, 30 लाख बच्चों को मिलेगी संजीवनी

भोपाल: एमपी में आज से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. कोविड वैक्सीनेशन के लिए साल 2008 और 2009 में जन्म लेने वाले बच्चे ही पात्र होंगे. साल 2010 में जन्मे केवल वो बच्चे वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे जिन्होंने 12 वर्ष की आयु पूरी कर ली है. बता दें प्रदेश में करीब 30 लाख बच्चों को कोरोना की संजीवनी लगेगी. गर्मी को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण सेंटर पर बच्चों को ORS का घोल पिलाया जाएगा, जिससे बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो.

कब किसे लगा टीका
12 से 14 साल के बच्चों को बॉयोलॉजिकल कंपनी के कॉर्बेवैक्स का वैक्सीन लगाया जाएगा. टीकाकरण अभियान की शुरुआत पिछले साल 16 जनवरी से हुई थी. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए थे. इसके बाद एक मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों को टीके लगे थे और 2021 मई से 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगने शुरू हुए थे. बच्चों की बात करें तो जनवरी 2022 से 15 से 17 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ था.

पेट्रोल-डीजल के दामों ने फिर दिया महंगाई का झटका, लगातार दूसरे दिन बढ़े रेट

ये हैं गाइडलाइन
केंद्र सरकार की तय गाइडलाइन के मुताबिक टीके के लिए 12 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए
जन्मतिथि 16 मार्च 2010 के बाद की ना हो
देशभर में 12 से 14 साल के 7.11 करोड़ बच्चे 
12 से 14 साल के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई. कंपनी की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगेगी
बच्चों को दूसरा डोज 28 दिन बाद लगेगा
इसका ट्रायल बीटा और डेल्टा वेरिएंट पर हुआ है

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
बच्चों को कोविन पोर्टल www.cowin gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना है
एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों के लिए बुकिंग हो सकती है
ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी

 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news