MP में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग निकालेगा 1464 किलोमीटर की पद यात्रा, कमलनाथ आज दिखाएंगे हरी झंडी
Advertisement

MP में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग निकालेगा 1464 किलोमीटर की पद यात्रा, कमलनाथ आज दिखाएंगे हरी झंडी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) की तर्ज पर अब एमपी में कांग्रेस अलग यात्रा निकालने जा रही है. आज यानी 19 जनवरी से ‘मिले कदम- जुड़े वतन’ (mile kadam jude watan) यात्रा निकाली जाएगी. ये पदयात्रा 1464 किलोमीटर की होगी.

MP में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग निकालेगा 1464 किलोमीटर की पद यात्रा, कमलनाथ आज दिखाएंगे हरी झंडी

आकाश द्विवेदी/भोपाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) की तर्ज पर अब एमपी में कांग्रेस अलग यात्रा निकालने जा रही है. आज यानी 19 जनवरी से ‘मिले कदम- जुड़े वतन’ (mile kadam jude watan) यात्रा निकाली जाएगी. ये पदयात्रा 1464 किलोमीटर की होगी. पिछड़ा वर्ग (Backward Class) विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन कुमार पटले के नेतृत्व में आज पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष अपने निवास से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले कांग्रेस जनता में अपनी पकड़ बनाने में जुट चुकी है. कांग्रेस लगातार कई कार्यक्रम कर लोगों को अपने साथ जुड़ने का प्रयास कर रही है. 

MP में 'जनजातीय गौरव यात्रा' के बाद, अब 'विकास यात्रा' से बनेगा बीजेपी का काम?

''राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा का उद्देश्य''
''मिले कदम-जुड़े वतन, राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा'' का उद्देश्य पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही निकाली जा रही है. इस पदयात्रा का उद्देश्य संविधान की रक्षा, देश में बढ़ रही भूखमरी, महंगाई, किसान, बेरोजगारी जैसे मुद्दों  को सभी को जोड़ने का प्रयास है. ये पूरी यात्रा मध्यप्रदेश में निकाली जाएगी.

पदयात्रा में होंगे कई कार्यक्रम
इस पदयात्रा में नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क, गांधी चौपाल, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, ओबीसी, एससी, एसटी समाज के प्रतिनिधियों के साध संवाद, पदाधिकारियों के साथ बैठक, छात्रावास-अस्पताल में मुलाकात आदि होंगे. 1464 किलोमीटर की ये यात्रा भोपाल से शुरू होकर रायसेन, नरसिंहपुर, दमोह आदि जिलो से होकर गुजरती हुई संपूर्ण मध्यप्रदेश में जाएगी.

बीजेपी निकालेंगी विकास यात्री
वहीं कांग्रेस के अलावा बीजेपी भी लोगों से जुड़ने के लिए यात्रा पर ही फोकस कर रही है. बीजेपी 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच प्रदेश में विकास यात्रा निकालेंगी. इसकी जिम्मेदारी कलेक्टरों को दी गई है. हर दिन कलेक्टर को ये बताना होगा कि यात्रा कितने किलोमीटर, कितने गांव, कितने वार्ड तक पहुंची है. इस दौरान हर जिले में वार्ड और गांव स्तर लोकार्पण और शिलान्यास होंगे.

Trending news