Trending Photos
अरुण त्रिपाठी/उमरिया: उमरिया दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांधवगढ में बड़ा ऐलान करते हुए वन्य जीवों के हमले से मरने वाले ग्रामीणों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि को दोगुना करने का फरमान जारी किया है. सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश में जंगल और वन्य जीवों की रक्षा जंगलों के आसपास रहने वाले ग्रामीण आदिवासी करते आये हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा का दायित्व भी राज्य सरकार का है.
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार की शाम बांधवगढ पंहुचे थे और सोमवार की सुबह उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ पार्क भ्रमण किया और बाघ का दीदार किया है. सीएम ने बांधवगढ के जैव विविधता केंद्र में प्रशिक्षु वनकर्मियों के साथ वृक्षारोपण किया. सीएम शिवराज ने औषधीय अर्जुन का पौधा रोपा है.
डेटिंग एप से दोस्ती, लिव-इन में लड़ाई, फिर आफताब ने श्रद्धा के कर दिए 35 टुकड़े
सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांधवगढ के समीपी ग्रामीणों की चिंता की और वन्य जीवों के हमले से होने वाली मौत पर मृतक के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि को दुगुना तो किया ही साथ ही टाइगर रिसर्व इलाके में वन्य जीवों के उत्पात से होने वाली फसल की नुकसानी का किसानों को मुआवजा दिए जाने की भी घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने बताया है कि सिंचित रकबे में होने वाली क्षति में तीस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर एवं असिंचित क्षेत्र में 16 हजार रुपये का मुआवजा प्रभावित किसानों को दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने वन्य जीवों की सुरक्षा में तैनात वनकर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, श्रमिकों
के कल्याण के लिए भी समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.
वन्य जीवों की संख्या बढ़ रही
बांधवगढ सहित प्रदेश भर के जंगलों में वन्य जीवों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में उनके हमले और फसल नुकसानी के मामले में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री का बांधवगढ दौरा मुआवजे सहित इलाके में अन्य कई मांगों और सुविधाओं की मुखर होती मांगों पर विराम लगाने में कारगर साबित होगा.