PM Shri Dharmik Paryatan Heli Seva: मध्य प्रदेश में आज से पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के स्टेट हैंगर में इसका शुभारंभ किया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि आज से हवाई सेवा की सुविधा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के स्टेट हैंगर में इसका शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य राज्य के पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ना है. मध्य प्रदेश सरकार ने छोटे-छोटे धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से सर्किट बनाकर यह हवाई सेवा शुरू की है. इसमें धार्मिक स्थलों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा और धन व समय की भी बचत होगी.
ओंकारेश्वर और उज्जैन ज्योतिर्लिंग के लिए हेली सेवा शुरू
पहले चरण में ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर मंदिरों को इस सेवा से जोड़ा गया है और भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा. पीएम श्री धार्मिक हेली पर्यटन सेवा को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के धार्मिक पर्यटन केंद्रों और छोटे शहरों को जोड़ने के लिए हेलीकॉप्टर और छोटे हवाई जहाज की सेवा शुरू की है. भविष्य में एक सर्किट बनाया जाएगा और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा को अन्य पर्यटन केंद्रों और राष्ट्रीय उद्यानों तक भी बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उज्जैन महाकाल से ओंकारेश्वर के बीच धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाया जायेगा.
सीएम मोहन यादव ने किया पोस्ट
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि धार्मिक स्थलों तक सुगम होगा पहुंचना. पर्यटन को मिलेंगे नई उड़ान के पंख. हमारा मध्यप्रदेश धार्मिक स्थलों और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है. आज भोपाल में "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" एवं "पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया. प्रदेश की प्रगति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हम नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं.
धार्मिक स्थलों तक सुगम होगा पहुंचना, पर्यटन को मिलेंगे नई उड़ान के पंख...
हमारा मध्यप्रदेश धार्मिक स्थलों और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। आज भोपाल में "पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा" एवं "पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा" का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया।… pic.twitter.com/CmNuJWjBR1
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 14, 2024
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के बारे में
पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुंचा जा सकेगा. श्रद्धालु, विशेषकर बुजुर्ग और विकलांग राज्य के दो ज्योतिर्लिंगों उज्जैन और ओंकारेश्वर के अलावा अन्य धार्मिक स्थानों तक आसानी से पहुंच सकेंगे. हालांकि अभी न तो किराया तय किया गया है और न ही इस सेवा का शेड्यूल तय किया गया है.
रिपोर्ट- प्रमोद सिन्हा