Mohan Yadav Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की मीटिंग आज, आदिवासियों को मिल सकती है बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2063416

Mohan Yadav Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की मीटिंग आज, आदिवासियों को मिल सकती है बड़ी सौगात

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की चौथी बैठक आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी. इस बैठक में आदिवासी परिवारों को बड़ी सौगात मिल सकती है.

Mohan Yadav Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की मीटिंग आज, आदिवासियों को मिल सकती है बड़ी सौगात

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की चौथी बैठक आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर आज मुहर लग सकती है. इसके अलावा इस बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग प्रजेंटेशन भी देगा. वहीं कैबिनेट में अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच और वसूली को लेकर भी प्रस्ताव रखा जा सकता है. 

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 
- मोहन कैबिनेट की बैठक में पीएम जन मन आवास योजना को मंजूरी मिल सकती है.
- विशेष पिछड़ी जातियों बैगा,सहरिया और भारिया के लिए बनी पीएम जन मन आवास योजना को आज मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी. इस योजना के तहत तीन साल में 1.20 लाख आदिवासियों को आवास सरकार उपलब्ध कराएगी. इसका 23 जिलों के आदिवासियों को लाभ मिलेगा.
- इसके अलावा बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग प्रजेंटेशन देगा.
- वहीं कैबिनेट में अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच और वसूली को लेकर प्रस्ताव भी रखा जा सकता है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पीएम जनमन योजना से जुड़ा प्रस्ताव रखा जाएगा। केंद्र सरकार की इस योजना में 40 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार का रहेगा। इसमें योजना के लिए राज्य बजट में प्रविधान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक
- दोप 12:45 बजे BRTS भोपाल को हटाने के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चा.
- 4:15 बजे इंदौर में बड़ा गणपति जी के दर्शन पूजन  
- 4:20 बजे बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक आभार रैली एवं स्वागत कार्यक्रम.
- शाम 5:50 बजे राजवाड़ा में देवी अहिल्या की मूर्ति पर माल्यार्पण, एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन एवं विडियो फिल्म का प्रदर्शन.
- 6:30 बजे विश्राम बाग में स्क्रेप से बने राम मंदिर स्ट्रक्चर का उद्घाटन एवं अवलोकन.
- 7:45 बजे इंदौर से भोपाल आगमन.

Trending news