छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी कार कुएं में गिरी, 7 की मौत, इस वजह से हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1221654

छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी कार कुएं में गिरी, 7 की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

छिंदवाड़ा जिले में बारातियों से भरी एक कार कुएं में जा गिरी, इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. 

छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी कार कुएं में गिरी, 7 की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, बारातियों से भरी कार एक कुएं में गिर गई, इस घटना में 7 लोगों के मौत की खबर सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि सुबह क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया. 

सात की मौत 3 घायल 
पुलिस ने बताया कि घटना छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मोड़ामऊ गांव की है, मोहखेड़ के ग्राम कोड़ामउ में शादी समारोह की बारात में शामिल होने के लिए सात लोग कार में सवार होकर पहुंच रहे थे. गांव से कुछ दूरी पर रात 2 बजे कार सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी. इसमें 7 बरातियों की मौत हो गई. 

इस वजह से हुई घटना 
घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं.  जिनका अस्‍पताल में उपचार चल रहा है. मृतकों में एक बच्‍चा भी शामिल है, पुलिस ने कहा कि बताया जा रहा है कि बारातियों के बोलेरो वाहन के सामने एक बाइक सवार आ गया था, जिसे बचाने के चक्‍कर में यह हादसा हुआ और कार सीधे कुएं में जा गिरी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news