छिंदवाड़ा Chhindwara पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ Kamal Nath ने पंचायतों में चुने गए सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश भी दिया. कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता का आशीर्वाद और प्यार उन्हें हमेशा मिलता है.
Trending Photos
सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश Madhya Pradesh में कांग्रेस ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ Kamal Nath खुद पूरी तरह एक्टिव हैं और लगातार संगठन के स्तर पर बदलाव कर रहे हैं. अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत व जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित कांग्रेस के सदस्यों के साथ भी चर्चा की. कमलनाथ ने कहा कि अब केवल 14 महीने का इंतजार हैं, लेकिन मेहनत सबको करनी है.
थोड़ा-थोड़ा भार सबकों को उठाना पड़ेगा
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि ''पुराने छिंदवाड़ा और आज के छिंदवाड़ा में बहुत अंतर है, मैंने मेरी जवानी छिंदवाड़ा के विकास के लिए अर्पित कर दी, आप छिंदवाड़ा का नाम लेकर कहीं भी चले जाएं सिर झुकाना नहीं पड़ेगा. मेरे पास प्रदेश की जिम्मेदारी है. अगर आप चाहते हैं कि मैं प्रदेश की जिम्मेदारी लूं तो अगले 14 महीने के लिए थोड़ा-थोड़ा भार सभी को उठाना पड़ेगा.''
बीजेपी पर साधा निशाना
कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''इस बार हुए निकाय और पंचायत चुनाव में पूरे प्रदेश में हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं थी, भाजपा के पैसे और प्रशासन से हमारी लड़ाई थी. आज भारतीय जनता पार्टी धर्म की बात कर रही हम भी धर्मिक लोग है, लेकिन धर्म को हम राजनीति के मंच पर लेकर नहीं आते. आज विश्व में भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां विभिन्न धर्म, जाति और संस्कृति का समावेश है, लेकिन आज भाजपा इन्हें भी बांट रही है. आदिवासियों को भी बांटकर उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है.''
2023 के लिए कमर कस लें
कमलनाथ ने कहा कि ''2023 के लिए कमर कस लें, भाजपा मुक्त छिंदवाड़ा के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि वह इन बातों पर नहीं छिंदवाड़ा जिले की जनता से मिले प्यार और आशीर्वाद पर भरोसा करते है. जनता के आशीर्वाद से ही कांग्रेस हर मोर्चे पर मजबूत हुई है और जनता के आशीर्वाद से ही हम आगे बढ़ेंगे. 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अब 14 माह की सरकार शेष है. जिस तरह हमें छिंदवाड़ा की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला है इसी तरह पूरे प्रदेश में भी जनता का विश्वास मिलेगा.''
बता दें कि कमलनाथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद अब 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. वह लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. कल ही उन्होंने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए 52 जिलों में कांग्रेस के नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. जबकि बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में और कई बदलाव देखने को मिलेंगे.