छत्तीसगढ़ SI भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, अगले 15 दिनों में मिलेगी बड़ी खुशखबरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2474919

छत्तीसगढ़ SI भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, अगले 15 दिनों में मिलेगी बड़ी खुशखबरी

Chhattisgarh News: SI भर्ती में से जुड़ी बड़ी खबर 975 पदों के लिए रिजल्ट जल्द जारी होगा. हाई कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने के लिए निर्देश दिए हैं. आगामी 15 दिनों में रिजल्ट जारी करने के लिए कहा गया है. जस्टिस एन के व्यास की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है. 

छत्तीसगढ़ SI भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, अगले 15 दिनों में मिलेगी बड़ी खुशखबरी

CG SI Recruitment: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती  से जुड़ी बड़ी खबर सामई आई है. 975 पदों पर लंबे समय से अटकी हुई भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. इन सभी पदों के लिए परीक्षा हो चुकी थी. रिजल्ट घोषित होना बाकी थी. अब जल्द ही एसआई भर्ती का रिजल्ट भी जारी होगा. हाई कोर्ट ने जल्द रिजल्ट जारी करने के लिए निर्देश दिए हैं.  जस्टिस एन के व्यास के सिंगल बेंच ने आगामी 15 दिनों में रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया.

इधर, SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले पर मिलने पहुंचे. 2 हफ्ते के आश्वासन के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया. 250 अभ्यर्थी मंत्री बंगले में मौजूद थे. इस बार रिजल्ट लेकर ही जाने की मांग के साथ पहुचे थे अभ्यर्थी. आमरण अनशन, मुंडन संस्कार, स्वच्छता अभियान और रक्तदान के जरिये कर रिजल्ट की मांग चुके हैं. 20 सितंबर को गृह मंत्री के बंगले के बाहर परिवार के साथ अभ्यर्थी बैठे थे. गृह मंत्री ने आधि रात को मुलाकात कर 2 हफ्ते में रिजल्ट घोषित करने का आश्वासन दिया था. लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया. अपडेट जारी है...

ये भी पढ़ें-  CG में बढ़ा कर्मचारियों का DA तो मध्य प्रदेश में भी उठी मांग, 4 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news