बुरहानपुर बना देश का पहला सर्टिफाइड 'हर घर जल' वाला जिला, सीएम श‍िवराज बोले- गौरवान्वित हुआ MP
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1269656

बुरहानपुर बना देश का पहला सर्टिफाइड 'हर घर जल' वाला जिला, सीएम श‍िवराज बोले- गौरवान्वित हुआ MP

मध्य प्रदेश का बुरहानपुर पहला प्रमाणित 'हर घर जल' जिला बन गया है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बधाई दी.

बुरहानपुर

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला हमारे देश का पहला सर्टिफाइड 'हर घर जल' जिला बन गया है. जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार जिले में सभी लोगों के लिए अब स्वच्छ पानी की सुविधा है.जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, एमपी का बुरहानपुर देश का पहला सर्टिफाइड 'हर घर जल' जिला बना है यह एकमात्र ऐसा जिला है. जहां 254 गांवों को ग्राम सभाओं द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से 'हर घर जल' घोषित किया गया है. सभी लोगों के पास स्वच्छ पेयजल की पहुंच है. यह सुनिश्चित करते हुए कि 'कोई भी छूटा नहीं है'.

इस उपलब्धि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "इस उपलब्धि पर आज पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित है.एमपी में अबतक हर घर तक नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य की ओर मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. मिशन के अंतर्गत अब तक 51 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया गया है."

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने ट्वीट किया
बुरहानपुर की इस उपलब्धि पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि बुरहानपुर के सभी नागरिकों को बधाई. अगस्त 2019 में सिर्फ 37 फीसदी घरों से तीन साल से भी कम समय में 100% तक, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बन गया है.

क्या है हर घर जल मिशन
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 2020-21 के बजट में जल जीवन मिशन या हर घर जल योजना की घोषणा की थी. जल जीवन मिशन की परिकल्पना ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए की गई है. हम जानते हैं कि आज भी कई इलाकों में लोगों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है. इसका उद्देश्य देश के सभी घरों में पाइपलाइनों के माध्यम से स्वच्छ पानी की आपूर्ति करना है. इस योजना पर सरकार 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

Trending news