Burhanpur MP Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय के चुनाव में बुरहानपुर निगम का रिजल्ट सबसे पहले आया और यहां कांग्रेस को जीतते-जीतते हार का सामना करना पड़ा. यहां अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कांग्रेस को खासा नुकसान पहुंचाया और महज 388 वोट से बीजेपी की माधुरी पटेल ने मेयर पद पर कब्जा कर लिया.
Trending Photos
Burhanpur MP Nikay Chunav Result: श्यामसुंदर गोयल/नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे चौंका रहे हैं. बुरहानपुर में कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त थी और चुनावी आंकड़े भी उसका समर्थन कर रहे थे लेकिन निकाय चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बड़ा उलटफेर कर दिया और बीजेपी ने इस सीट को बहुत ही कम अंतर से जीत लिया.
कांग्रेस को AIMIM ने पहुंचाया तगड़ा नुकसान
बुरहानपुर की महापौर सीट पर बीजेपी की माधुरी पटेल ने कब्जा कर लिया है. पटेल ने कांग्रेस की शहनाज ईस्माइल आलम को महज एक हजार के वोट के अंतर से हराया. खास बात ये रही है कि यहांं ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 10 हजार से ज्यादा वोट खींच लिए तो वहीं आम आदमी पार्टी को भी करीब 3 हजार वोट मिले. बीएसपी ने भी करीब 3 हजार वोट काट दिए और ये सभी वोट कांग्रेस को ही नुकसान कर गए. पांच राउंड तक कांग्रेस आगे थी लेकिन छठवें और आखिरी राउंड में बीजेपी ने बढ़त बनाकर जीत हासिल की.
किसको मिले कितने वोट
BJP- 52629
INC-52241
AIMIM-10322
AAP-2908
NOTA-674
Others-4106
महज 388 वोटों से मिली कांग्रेस को हार
बीजेपी की माधुरी पटेल को 52629 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस की शहनाज ईस्माइल आलम को 52241 वोट मिले. माना जा रहा है कि ओवैसी की पार्टीऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की कैंडिडेट शाईस्ता एडवोकेट सोहेल हाशमी ने बड़ी छलांग लगाते हुए 10322 वोट खींच लिए. निकाय चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी की प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने 2908 वोट पा लिए. बीएसपी प्रत्याशी कविता प्रमोद गाढ़े ने भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं रखी और 3185 वोट पाकर सेंध लगा दी है.
ये है जातिगत वोटों का गणित
नगर निगम चुनाव में बुरहानपुर करीब 1.26 लाख डलते हैं . करीब 70-72 फीसदी मतदान होता है. यहां कुल 1.77 लाख वोट हैं.
89 हजार महिला, 88 हजार पुरूष, 914 अन्य.
28 हजार बनिया.
30 हजार तेली, गुजराती.
6 हजार सिंधी.
35 हजार अंसारी मुस्लिम.
50 हजार मुस्लिम.
14 हजार हरीजन समाज.
30-35 हजार कुनबी, माली समाज.