Vande Bharat Train: देश में इस वक्त कुल 16 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. वंदे भारत देश की हाई स्पीड सेमी ट्रेन है. अब खबर आ रही है कि दिल्ली से भोपाल चलने वाली ट्रेन के समय में बदलाव किया जाएगा. जानिए वजह
Trending Photos
Vande Bharat Train: देश की राजधानी को प्रदेश को राजधानी से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी रेलवे ने दी है. कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली ये ट्रेन 18 सितंबर से ग्वालियर , झांसी और आगरा में भी रुकेगी. इसे लेकर रेलवे मंत्रालय ने समय सारणी भी जारी कर दी है. जिसके मुताबकि आते और जाते समय 4 मिनट के लिए ये ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
18 सितंबर से आगरा कैंट पर रुकेगी
अधिक जानकारी के लिए रेलवे मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दिनांक 18 सिंतबर 2023 से गाड़ी संख्या 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदेभारत ट्रेन झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट पर रुकने के समय में बदलाव किया गया है.
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with school students and train staff on board Bhopal-New Delhi Vande Bharat train at Rani Kamlapati railway station in Bhopal pic.twitter.com/V0MQVg7pvl
— ANI (@ANI) April 1, 2023
23 सितंबर से क्यों लागू हुआ नया शेड्यूल?
दरअसल रेलवे नियमों के मुताबिक 120 दिन का एडवांस रिजरवेशन प्रॉसिजर लागू रहता है. इस कारण रेलवे अपना तत्काल टाइम टेबल में बदलाव नहीं कर सकता है. यही वजह है कि रेलवे ने इन तीनों रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज बढ़ाने का समय 18 सितंबर से तय किया है.
फीडबैक लिया गया था
बता दें कि वंदे भारत को लेकर लगातार ही रेल मंडल यात्रियो से फीडबैक ले रहा था, जिसमें सामने आया था कि झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट पर ट्रेन केवल 2 मिनट रुकती है और ट्रेन के ऑटोमेटिक गेट होने के कारण इतने कम समय में यात्रियों को उतरने में दिक्कत आती है. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
वंदे भारत का नया शेड्यूल
गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से 5.40 बजे प्रस्थान कर, 8.39 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचकर, 8.43 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रस्थान कर, 9.41 बजे ग्वालियर पहुंचकर, 09.45 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर, 11.11 बजे अगरा कैंट पहुंचकर, 11.15 आगरा कैंट से प्रस्थान कर, 13.15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी... इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे प्रस्थान कर, 4.20 बजे अगरा कैंट पहुंचकर, 4.24 आगरा कैंट से प्रस्थान कर, 5.38 बजे ग्वालियर पहुंचकर, 5.42 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर, 6.56 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचकर, 19.00 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रस्थान कर, रात 10.15 रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.