MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में तीन विधानसभा सीट अशोकनगर,(Ashoknagar) चंदेरी (Chanderi) और मुंगावली ( Mungavali)आती है. 2018 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2018) में इस जिले से बीजेपी (BJP) का सफाया हो गया था और कांग्रेस (Congress) तीनों सीट अपने कब्जे में ले ली थी. लेकिन 2020 में अशोनगर और मुंगावली में हुए उप चुनाव (Sub Election 2023) में कांग्रेस के कब्जे से दोनों सीट चली गई. फिलहाल इन दोनों सीट पर बीजेपी काबिज है. ऐसे में अब देखना है कि इस बार यानी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में यहां का राजनीतिक समीकरण कैसा बन रहा है क्या यहां की तीनों सीटें कांग्रेस के कब्जे में आएगी या बीजेपी के पास बरकरार रहेगी. आइए समझते हैं यहां के राजनीतिक समीकरण को...
अशोकनगर विधानसभा 2018 समीकरण
2018 विधानसभा चुनाव के समय अशोकनगर विधानसभा में कुल 186075 मतदाता थे. जिसमें 98566 पुरुष और 87480 महिला मतदाता थी. इसमें कुल 138560 लोगों ने मतदान किया था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयपाल सिंह जैजी 65750 वोट पाकर विजयी हुए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी लड्डू राम कोरी 56020 वोट के साथ हार गए. हार जीत का कुल अंतर 9730 रहा. वर्तमान में यह सीट एससी के लिए आरक्षित है.
चंदेरी विधानसभा 2018 समीकरण
2018 विधानसभा चुनाव के दौरान चंदेरी में कुल172823 मतदाता थे. जिसमें 91893 पुरुष और 80927 महिला मतदाता थे. इसमें कुल 131463 लोगों ने मतदान किया था. इस चुनाव में कांग्रेस के गोपाल सिंह चौहान (दिग्गी राजा) 45106 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र द्विवेदी 40931 वोट पाकर चुनाव हार गए. यहां हार जीत का अंतर 4175 रहा. वर्तमान में यह सीट अनारक्षित है.
मुंगावली विधानसभा 2018 समीकरण
2018 विधानसभा चुनाव के दौरान मुंगावली में कुल 184589 मतदाता थे. जिसमें 99129 पुरुष और 85454 महिला मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 138470 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह यादव 55346 वोट पाकर विजयी हुए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी डॉ कृष्ण प्रताप मल 53210 वोट पाकर चुनाव हार गए. इसमें हार जीत का अंत 2136 रहा. वर्तमान में यह सीट अनारक्षित है.
अशोकनगर विधानसभा 2018 वोट शेयर
विधानसभा सीट - बीजेपी- कांग्रेस- अन्य
अशोकनगर 56020 - 65750 16750
चंदेरी 40931 - 45106 45423
मुंगावली 53210 - 55346 29914
2018 वोटों के आकड़े-
विधानसभा सीट- कुल वोटर - पुरुष महिला
अशोकनगर 186075 98566 87480
चंदेरी 172823 91893 80927
मुंगावली 184589 99129 85454
2018 हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
अशोकनगर -जयपाल सिंह जैजी (INC) -लड्डू राम कोरी 9730
चंदेरी गोपाल सिंह चौहान (INC)- भूपेंद्र द्विवेदी 4175
मुंगावली ब्रजेंद्र सिंह यादव (INC) के.पी. यादव 2136
उप चुनाव 2020- - - -
अशोकनगर जयपाल सिंह (BJP) आशा दोहारे 14630
मुंगावली पौनम ब्रजेन सिंह (BJP) मोइरंगथेम हेमंत सिंह 21469
2013 वोटों के आकड़े
अशोकनगर
2013 विधानसभा चुनाव के समय अशोकनगर विधानसभा में कुल 128176 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी गोपीलाल यादव 55976 वोट पाकर विजयी हुए थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जयपाल सिंह जैजी को 52628 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा था. हार जीत का अंतर 3348 रहा.
चंदेरी
2013 विधानसभा चुनाव के समय चंदेरी विधानसभा में कुल 126317 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान दिग्गी राजा 73484 वोट पाकर विजयी हुए थे. बीजेपी प्रत्याशी राव राजकुमार सिंह यादव 43166 वोट पाकर चुनाव हार गए थे. हार जीत का अंतर 30318 रहा.
मुंगावली
2013 विधानसभा चुनाव के समय मुंगावली विधानसभा में कुल 139399 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह कालुखेड़ा 70675 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी राव देशराज सिंह 49910 वोट पाकर चुनाव हार गए. हार जीत का अंतर 20765 रहा.
2013 हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
अशोकनगर गोपीलाल यादव (BJP) जयपाल सिंह जैजी 3348
चंदेरी गोपाल सिंह चौहा (INC) राजकुमार सिंह यादव 30318
मुंगावली महेंद्र सिंह कालुखेड़ा(INC) राव देशराज सिंह 20765
2008 हार जीत का अंतर
अशोकनगर
2008 विधानसभा चुनाव के समय अशोकनगर में कुल 87281 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर लड्डूराम कोरी 41977 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल कोल 20958 वोट के साथ चुनाव हार गए.
चंदेरी
2008 विधानसभा चुनाव के समय चंदेरी विधानसभा में कुल 93568 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी राव राजकुमार सिंह माहुन ने 33130 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं क्रांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान (दिग्गी राजा) 28582 वोट पाकर चुनाव हार गए.
मुंगावली
2008 विधानसभा चुनाव के समय मुंगावली में कुल 101233 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी राव देशराज सिंह यादव 45991 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार अभी 24946 वोटों के साथ चुनाव हार गए.
2008 के आकड़े
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
अशोकनगर इंजीनियर लड्डूराम कोरी (BJP)- गोपाल कोल 21019
चंदेरी राव राजकुमार सिंह (BJP) गोपाल सिंह चौहान 4548
मुंगावली राव देशराज सिंह यादव (BJP) अरविंद कुमार 21045
2003 विधानसभा चुनाव के आकड़े
अशोकनगर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2003 में अशोकनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी वकील 40210 वोट पाकर विजयी हुए थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 25355 वोट पाकर चुनाव हार गए.
मुंगावली
मुंगावली में 2003 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान 52756 वोट पाकर विजयी हुए थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी 43180 वोट पाकर चुनाव हार गए थे. इस चुनाव में हार जीत का अंतर 9576 था.