MP Investor Summit: मध्य प्रदेश बनेगा उद्योग नगरी! इन्वेस्टर समिट में अडानी ग्रुप की बड़ी घोषणा, CM मोहन यादव खुश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2136406

MP Investor Summit: मध्य प्रदेश बनेगा उद्योग नगरी! इन्वेस्टर समिट में अडानी ग्रुप की बड़ी घोषणा, CM मोहन यादव खुश

MP Investor Summit Update: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी कहलाने वाली अवंतिका नगरी यानी उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव यानी इन्वेस्टर समिट चल रही है. शुक्रवार को पहले दिन के सत्र समाप्त होने तक प्रदेश को काफी निवेश मिला. आइये जानें कैसा रहा पहला दिन.

MP Investor Summit: मध्य प्रदेश बनेगा उद्योग नगरी! इन्वेस्टर समिट में अडानी ग्रुप की बड़ी घोषणा, CM मोहन यादव खुश

MP Investor Summit Update: उज्जैन/भोपाल। बाबा महाकाल की नगरी यानी उज्जैन में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव यानी इन्वेस्टर समिट चल रही है. इसके पहले दिन के सत्रों की समाप्ति तक ही प्रदेश में बंपर निवेश आया है. पहले दिन के कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी बात की और आज के कार्यक्रम की सफलता के बारे में जानकारी दी.

मध्य प्रदेश बनेगा उद्योग नगरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट में लगभग एक लाख करोड़ से अधिक इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव आए हैं. 75,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा अडानी ग्रुप ने की है. प्रदेश में निवेश करने को लेकर उद्योगपतियों के अच्छे रूझान हैं. हमने उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. उज्जैन के साथ पूरा मध्य प्रदेश उद्योग नगरी बनेगा.

ये भी पढ़ें: सिंधिया के होल्ड पर राहुल का राग,मुरैना से एंट्री मार ग्वालियर पहुंचेगी न्याय यात्रा

पहले दिन ही बंपर निवेश
मुख्यमंत्री ने बताया कि कॉन्क्लेव के पहले ही दिन एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश राज्य में आया है. अडाणी एंटरप्राइजेज ने मध्यप्रदेश में 75000 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही है. सीएम ने बताया कि 5000 करोड़ से उज्जैन, इंदौर और भोपाल को मिलाकर महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे. 

भूमिपूजन और लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने समिट में कई विकास कार्यों और निवेश के भूमिपूजन और लोकार्पण किए है. आज के कार्यक्रम के मंच से एमएसएमई और स्टार्टअप सत्र में सीएम ने विभिन्न जिलों में 10064 करोड़ निवेश से स्थापित होने वाली 61 इकाईयों का लोकार्पण-भूमि पूजन किया. यहां 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही सीएम ने झाबुआ के मेघनगर, इंदौर के सांवेर, देवास, रायसेन के सांची, रीवा और नीमच में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और वहां लगने वाले उद्योग की जानकारी भी ली.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले संकट में 'बाप' के MLA, FIR पर आया कमलेश्वर डोडियार का संदेश

2 मार्च का शेड्यूल
- सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी की जाएगी
- मुख्यमंत्री प्रमुख रूप से धार्मिक पर्यटन और फिल्म पर्यटन और फार्मा मेडिकल डिवाइसेस के अवसर और चुनौतियों चर्चा करेंगे
- 12.50 से एक बजे तक सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग पी.नरहरि द्वारा ‘द फ्यूचर रेडी स्टेट अ वे फारवर्ड’ पर संबोधन आयोजित किया जाएगा
- दोपहर एक बजे से 01.10 बजे तक उद्योगपतियों के संबोधन का सत्र आयोजित किया जाएगा
- दोपहर 1.10 से 1.20 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा
- दोपहर 1.30 से 1.45 बजे तक कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल द्वारा वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा
- दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी और दो दिन के समिट की पूरी जानकारी मिलेगी

ऐसा था पहले दिन का शेड्यूल
- 11 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मुख्य कार्यक्रम स्थल पर शुभारंभ हुआ
- सुबह 11.40 से 11.45 बजे तक मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन वीरा राणा ने उद्बोधन दिया
- सुबह 11.45 से 11.55 बजे तक प्रमुख सचिव ने निवेश गतिविधियों के संबंध में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया
- दोपहर 12 से 12.20 बजे तक प्रमुख उद्योगपतियों के उद्बोधन का सत्र हुआ
- इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया. इस दौरान निवेशकों को लैंड अलॉटमेंट लेटर का वितरण किए गए
- दोपहर 2.30 से 2.45 बजे तक विक्रमादित्य लांज में निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा हुई.

Trending news