सतना जिला पंचायत चुनाव रिजल्ट: 26 में से बीजेपी को मिले 14 मेंबर, जानें किसके बने कितने सदस्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1257923

सतना जिला पंचायत चुनाव रिजल्ट: 26 में से बीजेपी को मिले 14 मेंबर, जानें किसके बने कितने सदस्य

Satna Zila Panchayat Result: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव ( MP Pnchayt Chunav ) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद जिला पंचायत के चुनाव परिणाम आ गए हैं. यहां जानें सतना से अब कैसे होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए समीकरण.

सतना जिला पंचायत चुनाव रिजल्ट: 26 में से बीजेपी को मिले 14 मेंबर, जानें किसके बने कितने सदस्य

सतना (Satna Zila Panchayat Result): मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव ( MP Pnchayt Chunav ) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद के बाद चुनावी नतीजे पहले ही आ चुके हैं. हालांकि, निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकारी घोषणा अब हो रही है. ग्राम पंचायतों के बाद सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य के परिणाम मायने रखते हैं. क्योंकि ये अब जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. ऐसे में इनके चुनाव से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रास्ते साफ होंगे.

जिला पंचायत के चुनावी नतीजे
सतना जिला पंचायत के 26 वार्डों से जीत कर आने वाले प्रत्याशियों में भाजपा समर्थित विजय प्रत्याशियों की संख्या 14 हैं. वहीं कांग्रेस समर्थित विजय प्रत्याशियों की संख्या 8 हैं. जबकि 3 बसपा और 1 निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आया है. यानी ये मानकर चला जा सकता है कि अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस के पास जाएगी. बता दें सतना में इस बार ST के लिए आरक्षित किया गया है.

विजय प्रत्याशियों के नाम
सुभाष बुनकर (ST)- भाजपा 
आरती चौधरी (वर्मा SC)- भाजपा
बाबूलाल प्रजापति (SC)- बसपा 
सोमवती विष्णु लोधी (OBC)- भाजपा 
पूजा वरुण गुर्जर (SC)- भाजपा
संध्या कुशवाहा (OBC)- कांग्रेस
विमला कोल (ST)- निर्दलीय
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (OBC)- भाजपा
राजेश परौहा (GEN)- भाजपा 
जयंती महेश तिवारी (GEN)- भाजपा
श्रीधर उर्मलिया (GEN)- कांग्रेस
देवदत्त सोनी (OBC)- कांग्रेस
मंजुलता सिंह (ST)- कांग्रेस
सुष्मिता पंकज परिहार (GEN)- बीजेपी
हरीशकान्त त्रिपाठी (GEN)- बीजेपी
तारा विजय पटेल (OBC)- बीजेपी
रामखेलवान कोल (ST)- भाजपा
पूजा गुप्ता (GEN)- बीजेपी
जाह्नवी यादव (OBC)-कांग्रेस
रमाकांत पयासी (GEN)- भाजपा
महेंद्र सिंह पिथेपुर (OBC)- बीएसपी
एकता अनूप सिंह (OBC)- भाजपा
संजय सिंह कछवाह (GEN)- कांग्रेस
लक्ष्मी देवी मवासी (ST)- भाजपा
प्रियंका डोहर (SC)- बीएसपी
सावित्री त्रिपाठी (GEN)- कांग्रेस

तीन चरणों में हुए थे मतदान
बता दें पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश में तीन चरणों में मतदान कराए गए थे. इसमें पहले चरण की वोटिंग 25 जून, दूसरे चरण की वोटिंग 1 जुलाई और अखिरी यानी तीसरे चरण की मतदान 8 जुलाई को कराए गए थे. वोटिंग के तुरंत बाद ही काउंटिंग हो गई थी, लेकिन इसके आधिकारिक परिणाम अब घोषित किए हैं. इन परिणामों के आने के बाद अध्यक्ष के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

LIVE TV

Trending news