Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 6 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
Madhya Pradesh Daily Current Affairs 6 September 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.राज स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए प्रदेश के 14 शिक्षकों का चयन किया गया है, मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कौन हैं और किस विधानसभा सीट से आते हैं?
उत्तर: इंदर सिंह परमार, शुजालपुर (Inder Singh Parmar, Shujalpur)
2.मध्य प्रदेश पुलिस के किन अफसरों को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग 2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: डॉ वरुण कपूर, अमनि, आरएपीटीसी इंदौर, चंचल शेखर, अमनि, राअअ ब्यूरो भोपाल एवं प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक राजगढ़
3.भारत सरकार लद्दाख में 'नाइट स्काई सेंचुरी'बनाएगी, प्रस्तावित 'डार्क स्काई रिजर्व' कहां पर स्थित होगा?
उत्तर: हनले
4.मध्य प्रदेश की प्रथम विद्युत परियोजना गांधी सागर बांध चंबल नदी पर किस जिले में बनाई गई है ?
उत्तर: मंदसौर
5.भारतीय पुरातत्वविद् विष्णु श्रीधर वाकणकर जिन्हें 1957 में भीमबेटका रॉक गुफाओं और 1964 में कायथा संस्कृति की खोज का श्रेय दिया जाता है, उनका जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
उत्तर: नीमच(1919)
6.हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने 36वें राष्ट्रीय खेलों के गान और शुभंकर का शुभारंभ किया, राष्ट्रीय खेल कब से कब तक होंगे?
उत्तर: 29 सितंबर से 12 अक्टूबर (Gujarat)
7.हाल ही में व्यवसायी साइरस मिस्त्री का निधन हो गया, वह कब से कब तक टाटा समूह के पूर्व चेयरपर्सन थे?
उत्तर: 2012 से 2016
8.हाल ही में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, वह कौन से नंबर के भारत के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले हैं?
उत्तर: 4
9.राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर: इकबाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh Lalpura)
10.किसने मंदसौर के किले का निर्माण (Fort of Mandsaur) कराया था?
उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khilji)