Vijaypur Result: 5 बातें जो बनी विजयपुर में मंत्री रामनिवास रावत की हार की कारण, भजपा के लिए बड़ा झटका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2527678

Vijaypur Result: 5 बातें जो बनी विजयपुर में मंत्री रामनिवास रावत की हार की कारण, भजपा के लिए बड़ा झटका

Vijaypur Result 2024: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. उम्मीदवर मंत्री रामनिवास रावत 7 से ज्यादा वोट से कांग्रेस प्रत्याशी से हार गए हैं.  

Vijaypur Result: 5 बातें जो बनी विजयपुर में मंत्री रामनिवास रावत की हार की कारण, भजपा के लिए बड़ा झटका

Vijaypur by-Election Result 2024: 23 नवंबर को आए मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत हार गए हैं. रावत अप्रैल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसके बाद उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. लेकिन उपचुनाव ने उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने हरा दिया.

रामनिवास रावत की हार के 5 बड़े कारण

प्रचार से सिंधिया की दूरी
रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. जब वह कांग्रेस में थे तब उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता था. रावत भाजपा में आए और उपचुनाव हुए तो प्रचार से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूर रहे. इस क्षेत्र में सिंधिया का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. कई समर्थकों ने सोशल मीडिया पर सिंधिया को प्रचार के लिए नहीं भेजने पर सवाल भी खड़े किए थे.

ये भी पढ़ें-  

वोटिंग से पहले हिंस्सा
13 नवंबर को हुए मतदान के दिन विजयपुर में बहुत हंगामा हुआ था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों पर हमले किए थे. डाकुओं का इस्तेमाल करके उन पर गोलियां चलवाईं गईं. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई. आदिवासियों-दलितों के गांव पर हमला किया गया. आरोप यह भी था कि आदिवासियों को मतदान करने करने से रोका गया. 

आदिवासी फैक्टर
विजयपुर विधानसभा में सहरिया आदिवासियों की अच्छी खासी संख्या है. यहां कुल 60 हजार से ज्यादा आदिवासी वोटर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा खुद आदिवासी समाज से आते हैं, जबकि रामनिवास रावत ओबीसी समाज से आते हैं. आदिवासी फैक्टर को इस बात से समझ सकते हैं कि 2023 विधानसभा चुनाव में मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय लड़कर तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें कुल 44128 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- विजयपुर में बड़ा उलटफेर, BJP की बड़ी हार, कांग्रेस के सरपंच ने मंत्री रामनिवास रावत को हराया

कांग्रेस का गढ़
विजयपुर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. 1990 के बाद से कांग्रेस रामनिवास रावत कांग्रेस के टिकट पर जीतते हुए आ रहे थे. हालांकि उन्हें 1998 और 2018 विधानसभा चुनाव रामनिवास रावत हार का सामना करना पड़ा. साल 2023 में भी रावत ने कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव जीता था. 

कांग्रेस की स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटजी
रामनिवास रावत के दलबदल के बाद कांग्रेस ने इस सीट को साख का मुद्दा बना लिया था. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने खुद इस सीट पर काफी मेहनत की. उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार किया. इसके अलावा कांग्रेस की पूरी युवा टीम को मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में उतार दिया. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news