MP Daily Current Affairs 28 August 2022: ये हैं 28 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1322995

MP Daily Current Affairs 28 August 2022: ये हैं 28 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 28 अगस्त 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 28 August 2022

MP Daily Current Affairs 28 August  2022:  आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (Nanaji Deshmukh Veterinary Science University) के कुलपति कौन हैं?
उत्तर: प्रो (डॉ.) एस.पी. तिवारी (Prof (Dr.) S.P. Tiwari)

2.राज्य सरकार ने 'मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना' की शुरुआत की है, इस योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में सभी जिलों के कितने ग्रामों का चयन किया जाएगा?
उत्तर: 100-100 

3.राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 (National Teacher Award 2022) के लिए मध्यप्रदेश के किन शिक्षकों का चयन हुआ है?
उत्तर: नीरज सक्सेना (रायसेन) /ओम प्रकाश पाटीदार (शाजापुर)

4.इंदौर के सिरपुर तालाब (Sirpur Talab) पर कितने एकड़ क्षेत्रफल का बटरफ्लाई गार्डन (Butterfly Garden) विकसित किया जाएगा?
उत्तर: 2 एकड़ 

5.मध्य प्रदेश का पहला आकाशवाणी केंद्र (first AIR Kendra of Madhya Pradesh) 2 मई 1955 में कहां पर स्थापित हुआ था?
उत्तर: इंदौर (Indore)

6.हाल ही में एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रीवा के किस क्रिकेटर को शामिल किया गया है? 
उत्तर: कुलदीप सेन (Kuldeep Sen)

7.भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश (49th Chief Justice of India) के रूप में  किसने शपथ ली है?
उत्तर: जस्टिस उदय उमेश ललित (Justice Uday Umesh Lalit)

8.आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Limited) ने किसे प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया है? 
उत्तर: महेंद्र एन शाह (Mahendra N Shah)

9.हाल ही में, भारत ने किस समय तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन (net zero emissions) के लक्ष्य को प्राप्त करने की घोषणा की है?
उत्तर: 2070

10.इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग सुविधा के लिए किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर: जियो-बीपी

Trending news