MP Daily Current Affairs 21 August 2022: ये हैं 21 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1312148

MP Daily Current Affairs 21 August 2022: ये हैं 21 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 21 अगस्त 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Current Affairs 21 August 2022

MP Daily Current Affairs 21 August  2022:  आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.मध्य प्रदेश का पहला फ्लावर बैंक किस जिले में खोला जाएगा?
उत्तर:भोपाल 

2.मध्यप्रदेश के किस शहर में सड़कों के किनारे, डिवाइडर और शहर उद्यान में लगे बीमार पौधों का इलाज ट्री एंबुलेंस द्वारा किया जाएगा ?
उत्तर:इंदौर

3.प्रज्ञा सिंह ने कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता, वह किस जिले से संबंधित हैं?
उत्तर:पन्ना

4.हाल ही में त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा के पास उग्रवादी हमले में शहीद हुए बीएसएफ के हवलदार गिरिजेश कुमार का संबंध किस जिले से है ?
उत्तर:मंडला (चरगांव माल) 

5.डिंडोरी कब और किस जिले से अलग होकर मध्य प्रदेश का जिला बना था? 
उत्तर:1998 (मंडला)

 

6.हर साल 21 अगस्त को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर:विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World senior Citizens Day)

7.भारत रूस से Tupolev Tu-160 बॉम्बर खरीदेगा, Tu-160 बॉम्बर कितने किमी प्रति घंटे की पीक स्पीड तक पहुंच सकता है?
उत्तर:2220 किमी प्रति घंटे

8.वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप 2022 में किस पिस्टल शूटर ने गोल्ड जीता?
उत्तर:राहुल जाखड़ (Rahul Jakhar)

9.केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ाया गया है, उन्हें Home Secretary के रूप में कब नियुक्त किया गया था?
उत्तर:अगस्त 2019 

10.छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने ग्रामीण आजीविका पार्क (Gramin Aajeevika Park) स्थापित करने की घोषणा की है,  इस परियोजना का शुभारंभ कब किया जाएगा? 
उत्तर:गांधी जयंती पर

Trending news