Madhya Pradesh today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 13 अगस्त 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
Madhya Pradesh Daily Current Affairs 13 August 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में मध्य प्रदेश कितने बिलियन डॉलर का सहयोग देगा ?
उत्तर: 550 बिलीयन डॉलर
2.हाल ही में भारत के पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटरसिटी कोच सेवा ब्रांड NueGo ने मध्य प्रदेश के किन दो शहरों के बीच इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर: भोपाल-इंदौर
3.मध्य प्रदेश की प्रियंका केवट, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वुशु टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता, वो किस जिले से हैं?
उत्तर: सीधी
4.मध्य प्रदेश सरकार की किस योजना के तहत CLAT, NEET और JEE जैसे कोर्स में एडमिशन लेने वाले केयर लीवर्स को ₹5000 प्रति माह आजीविका व्यय करने के लिए प्रदान किए जाएंगे?
उत्तर: मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
5.मप्र सरकार किस सरकारी योजना से महिला उद्यमियों को दो प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के साथ लोन प्रदान करेगी?
उत्तर: मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष
MP Daily Current Affairs 12 August 2022: ये हैं 12 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
6.किसने आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट (Eintracht Frankfurt) को 2-0 से हराकर यूईएफए सुपर कप 2022 (UEFA Super Cup 2022) जीता है?
उत्तर: रियल मेड्रिड (Real Madrid)
7.हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टोकरंसी रखने के मामले में यूक्रेन टॉप पर रहा है, इसमें भारत का कौन सा नंबर था?
उत्तर: 7
8.एक नया जूनोटिक वायरस लैंग्या (Langya, a new zoonotic virus) जिसने 35 लोगों को संक्रमित किया है,वो किस देश में पाया गया है?
उत्तर: चीन
9.किस वरिष्ठ कांग्रेस नेता को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Chevalier de la Legion d'Honneur मिलेगा ?
उत्तर: शशि थरूर
10.हाल ही में डाबर के चेयरमैन जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है उनका नाम क्या है?
उत्तर: अमित बर्मन