Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 31 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
Madhya Pradesh Daily Current Affairs 1 September 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.
1.इंदौर में स्थापित होने वाले भारत के पहले इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर में कितनी लघु इकाइयां स्थापित की जाएंगी?
उत्तर: 20
2.इंदौर के सिरपुर तालाब में द नेचर वॉलिंटियर्स के सहयोग से बटरफ्लाई गार्डन विकसित किया जाएगा, द नेचर वॉलिंटियर्स के अध्यक्ष कौन हैं?
उत्तर: भालू मोढ़े
3.मध्यप्रदेश में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ था?
उत्तर: 1974
4.मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 21% है जो संख्या में देश में प्रथम और प्रतिशत में किस स्थान पर है?
उत्तर: 13
5.मध्य प्रदेश की कौन सी पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य सिंचाई एवं विद्युत के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता कृषि एवं सामुदायिक विकास को वरीयता देना था?
उत्तर: 3
6.वर्तमान में विदेश मंत्रालय में किस संयुक्त सचिव को थाईलैंड में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
उत्तर: नागेश सिंह
7.किस अर्थशास्त्री और योजना आयोग के पूर्व सदस्य का 72 साल की उम्र में एक बीमारी के चलते सोमवार की रात निधन हो गया?
उत्तर: अभिजीत सेन
8.भारत में फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप में कौन सी तकनीक पदार्पण करेगी?
उत्तर: वीएआर तकनीक
9.दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन फाइबर प्लांट कौन सी इंडस्ट्रीज बनाएगी?
उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज
10.भारतीय रेलवे ने किन स्टेशनों पर 'मेघदूत' वायुमंडलीय जल जनरेटर कियोस्क (atmospheric water generator kiosks) स्थापित किए हैं?
उत्तर: मुंबई स्टेशनों