MP Chunav 2024: श्योपुर कलेक्टर को हटाने के लिए चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, जीतू पटवारी ने लगाया ये आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2507875

MP Chunav 2024: श्योपुर कलेक्टर को हटाने के लिए चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, जीतू पटवारी ने लगाया ये आरोप

MP Chunav 2024: विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी के प्रचार को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. जीतू पटवारी ने श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग की है.

MP Chunav 2024: श्योपुर कलेक्टर को हटाने के लिए चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, जीतू पटवारी ने लगाया ये आरोप

MP Chunav 2024: मध्य प्रदेश की दो सीटों में होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासत जारी है. चुनाव प्रचार के दौरान पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हावी हो रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी अधिकारियों पर विश्वास नहीं जमा पा रही. कांग्रेस की तरफ से लगातार अधिकारियों की शिकायत चुनाव आयोग से की जा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निवार्चन आयोग से श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने  मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को शिकायत करते हुए श्योपुर जिला कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल यहां से हटाने की मांग की है. वहीं, बीजेपी  प्रत्याशी रामनिवास रावत, वन मंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने अधीनस्थ उप सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग को चुनाव की घोषणा से मात्र चार दिन पूर्व पदस्थ कराने की शिकायत भी पीसीसी चीफ ने चुनाव आयुक्त से करते हुए कार्यवाही की मांग की है.

विधानसभा अध्यक्ष के प्रचार से कांग्रेस को आपत्ति

यही नहीं बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर लगातार प्रचार करते नजर आ रहे हैं. इस पर कांग्रेस की तरफ से आपत्ति जताई गई है और विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक होने की बात कही है. कांग्रेस ने इस पर चुनाव आयोग से जवाब मांगना है.

जीतू पटवारी ने लगाया ये आरोप

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग में की गई शिकायत में लिखा है कि, "लोकतांत्रिक परम्पराओं को दरकिनार कर नियमों की धज्जिया उड़ाई गई है, क्योंकि उपचुनावों की घोषणा 15 अक्टूबर, 2024 को हुई है और उसके चार दिन पूर्व यानि 10 अक्टूबर, 2024 को वन मंत्री, भाजपा प्रत्याशी के विभाग में उनके अधीनस्थ कार्यरत उप सचिव वन एवं पर्यावरण किशोर कन्याल को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्योपुर जिसके अन्तर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव हो रहा है वहां पदस्थ कराया गया है.भाजपा प्रत्याशी द्वारा कलेक्टर श्योपुर के पद पर अपने अधीनस्थ आईएएस अधिकारी को नियुक्त कराया गया है जिससे कि भाजपा प्रत्याशी के अनुरूप चुनावी माहौल तैयार किया जा सके जो किे सिद्धांतिक रूप से व्यवहारिक रूप से एवं नियमों के अनुरूप सही नहीं है."

कलेक्टर को स्थानांतरित करने की मांग

शिकायत पत्र में जीतू पटवारी ने आगे लिखा कि "कलेक्टर के भाजपा प्रत्याशी की मंशा अनुरूप बीएलओ एवं अन्य अधिकारी भाजपा प्रत्याशी के स्वजातीय बंधु एवं भाई, भतीजों को तैनात कर चुनाव को प्रभावित कराया जा रहा है कलेक्टर स्वयं भाजपा के पक्ष में खुलकर कार्य करते हुए प्रतीत हो रहे है. विजयपुर में विधानसभा का उप चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए यह आवश्यक है कि किशोर कन्याल, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्योपुर को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए."

रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा भोपाल

ये भी पढ़ें- PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, ऐसे करें फटाफट रजिस्ट्रेशन

Trending news