Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result Highlights: 10 सीटों पर BJP की जीत, 1 पर कांग्रेस को मिली विजय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2276921

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result Highlights: 10 सीटों पर BJP की जीत, 1 पर कांग्रेस को मिली विजय

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Result Highlights:  4 जून को 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 में से 10 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ़ एक सीट मिली.

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result
LIVE Blog

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024 Result Live Highlights: आज यानी 4 जून को 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. जिसमें छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के भी रिजल्ट सामने आए. छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस 1 सीट पर कब्जा करने में सफल रही.

 

04 June 2024
18:18 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
कोरबा लोकसभा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत को अजेय बढ़त. 
दूसरी बार कोरबा लोकसभा से चुनी गई सांसद. 
छत्तीसगढ़ की 11 में से केवल कोरबा लोकसभा कांग्रेस के पक्ष में है. 

18:18 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
कोरबा लोकसभा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत को अजेय बढ़त. 
दूसरी बार कोरबा लोकसभा से चुनी गई सांसद. 
छत्तीसगढ़ की 11 में से केवल कोरबा लोकसभा कांग्रेस के पक्ष में है. 

17:38 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
गरियाबंद महासमुंद लोकसभा राजिम विधानसभा बिंद्रानवागढ़ विधानसभा फाइनल रिजल्ट.
भाजपा - 1,88,070, कांग्रेस - 1,41,646
46,424 मतों से भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी गरियाबंद जिले के दोनों विधानसभा से जीत हासिल की. 

 

17:38 PM
17:24 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024: सीएम साय ने दिया बयान

 

17:01 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट में से एक दुर्ग में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. 
बीजेपी के विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को हरा दिया है. 
2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के विजय बघेल ने यहां से जीत दर्ज की थी.

 

16:51 PM

रिजल्ट को लेकर बोले सीएम

 

16:15 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
रायपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. 
यहां से बीजेपी नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल कर ली है. 
उन्होंने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को हराया है. 
इस सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को काफी बड़ी मार्जिन से हराया है.

 

16:01 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:

छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट महासमुंद में बीजेपी की जीत लगभग तय है.
बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी 121184 वोटों से फिलहाल आगे है. 
जीत को लेकर भाजपा में जश्न का माहौल है, तो वहीं कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

15:11 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
जीत लगभग पक्की है उन्होंने कहा कि इनका श्रेय कार्यकर्ता और जनता जनार्दन को है. 

14:57 PM

MP Lok Sabha Chunav Result 2024:
जांजगीर चांपा में ईवीएम खराब
टेबल नंबर 4 में ईवीएम खराब हो गया है. 
इसकी वजह से यहां काउंटिंग रुक गई है. 
अब VV पैट से मतों की गिनती होगी. 
बता दें कि फिलहाल इस सीट से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 56299 वोटों से आगे चल रही हैं.

14:47 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
रायपुर में 8 वें राउंड के काउंटिंग के बाद बीजेपी ने अपनी बड़ी बढ़त बरकरार रही है. 
भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल को 4 लाख 11 हजार 653 वोट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस के विकास उपाध्याय को
2 लाख 3 हजार 952 वोट मिले है. 
फिलहाल बृजमोहन अग्रवाल 2 लाख 7 हजार 701 वोटों से आगे हैं.

14:44 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
जानें छत्तीसगढ़ में कौन कितने वोटों से है आगे
दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल 247751 वोटों से आगे
बस्तर सीट पर बीजेपी से महेश कश्यप 38661 वोटों से आगे
बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू 48026 वोटों से आगे
जांजगीर-चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 44099 वोटों से आगे
कांकेर से बीजेपी भोजराज नाग  15696 वोट से आगे
कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 5248 वोटों से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 71494 वोटों से आगे
177737 वोटों से रायगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया आगे
संतोष पांडेय 33794 वोटों से राजनांदगांव सीट से आगे
सरगुजा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज  91032 वोटों से आगे
रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल 248535 वोट से आगे

14:25 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
जशपुर से इस वक्त की बड़ी खबर 
काउंटिंग के दौरान खराब हुई EVM 

14:14 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने दिया बयान.
कहा कि हम जीत क़ो लेकर आश्वस्त हैं. भाजपा धीरे-धीरे बढ़त बना रही है. 
प्रदेश की सभी 11 की 11 सीटें बीजेपी जीत रही है. 

 

14:02 PM

राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर कसा तंज
 

13:42 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:

6वें राउंड की गणना के बाद 11,22,575 वोटो की अब तक हो चुकी है गणना.
बीजेपी के राधेश्याम राठिया को 6,00606 मिले, कांग्रेस के मेनका देवी सिंह को 4,42,577मिले.
बीजेपी प्रत्याशी 1,58,029वोट से आगे, बीजेपी को 54.36 प्रतिशत वोट मिले. 

13:06 PM

पूर्व सीएम ने जीत का किया दावा

 

13:02 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:

दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल  127007 वोटों से आगे
बस्तर सीट पर बीजेपी से महेश कश्यप 20482वोटों से आगे
बिलासपुर से बीजेपी के तोखन साहू 28775 वोटों से आगे
जांजगीर-चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 43288 वोटों से आगे
कांकेर से बीजेपी भोजराज नाग 24998 वोट से आगे
कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 9205 वोटों से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 20590 वोटों से आगे
118281वोटों से रायगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया आगे
संतोष पांडेय 23497 वोटों से राजनांदगांव सीट से आगे
सरगुजा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज  64148 वोटों से आगे
रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल 164760 वोट से आगे

12:16 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटें जीतने का दावा किया है.
मूणत ने कहा जिन चार लोकसभा की ज़िम्मेदारी उन्हें मिली वहाँ बीजेपी अच्छे अंतर से जीत रही है.
 साथ ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो रहा है.
रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल की शानदार लीड और जीतने की संभावना के बाद मंत्री पद को लेकर मूणत ने कहा बीजेपी का कार्यकर्ता मंत्री बनेगा. 

12:06 PM

Lok Sabha Chunav Result 2024:

बस्तर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी की लीड बढ़ी.
महेश कश्यप ने 13,188 वोटों की बनाई बढ़त.
अब तक जारी आंकड़े महेश कश्यप 1,78,656 और कवासी लखमा 1,65,468 वोट मिले हैं. 

11:15 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024:

सरगुजा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महराज ने बलरामपुर के लावलीहुड कालेज के स्ट्रांग रूम में पहुँचकर मतगणना अभिकर्ताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि शुरुआती रुझानों में वे सामरी विधानसभा क्षेत्र से पीछे हैं.
साथ ही साथ कहा कि अभी शहरी क्षेत्रों के रुझान सामने आए है,और ग्रामीण क्षेत्र बचे है.

11:05 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: 

मंदसौर से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर ने रतलाम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
उन्होंने ईवीएम मशीन और बीवी पेड़ के रखरखाव के तरीके और उनके भंडारण की सूचना समय पर न देने का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. 

10:59 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: 

रायगढ़ ब्रेकिंग 6वें राउंड की गणना के बाद 3,84,086वोटो की अब तक हो चुकी है गणना.
बीजेपी के राधेश्याम राठिया को 2,08,468 मिले, कांग्रेस के मेंनका देवी सिंह को 1,51,701मिले.
 बीजेपी प्रत्याशी 57,262 वोट से आगे, बीजेपी को 54.28प्रतिशत वोट मिले. 

10:45 AM

Indore lok Sabha Chunav: इंदौर में नोटा को 51864 वोट
इंदौर में नोटा को 51864 वोट

10:39 AM

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: मां से आशीर्वाद लेकर मतगणना के लिए रवाना हुए भाजपा प्रत्याशी
मां से आशीर्वाद लेकर मतगणना के लिए रवाना हुए भाजपा प्रत्याशी
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने मतगणना के लिए रवाना होने से पहले अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले रायगढ़,सारंगढ़ और जशपुर में मतगणना हो रही है

10:20 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024:
रायगढ़ ब्रेकिंग पांचवें राउंड की गणना के बाद 2,59,892 वोटों की अब तक हो चुकी है गणना.
बीजेपी के राधेश्याम राठिया को 1,40,802मिले.
कांग्रेस के मोनिका सिंह को 1,01,358मिले.
बीजेपी प्रत्याशी39,444वोट से आगे, 
बीजेपी को 54.18प्रतिशत वोट मिले

10:15 AM

Lok Sabha Chunav Result: डिप्टी सीएम ने दिया बयान

 

10:09 AM

Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने हासिल की बढ़त

 

10:06 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024:
चिंतामणि महाराज का बड़ा बयान
बलरामपुर में सरगुजा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज मतगणना स्थल पहुंचे. 
उन्होंने काउंटिंग का जायजा लिया. 
तीसरे राउंड में भाजपा से चिंतामणि महाराज सामरी और रामानुजगंज विधानसभा से 4863 वोटों से आगे चल रहे हैं. 
उन्होंने कहा कि हम जीत के लिए अस्वस्थ हैं.

 

09:59 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: कौन कहां से आगे

छत्तीसगढ़ की किस सीट से कौन और कितने वोटों से है आगे
बस्तर सीट पर बीजेपी से महेश कश्यप 48 वोटों से आगे
बिलासपुर से कांग्रेस के देवेद्र यादव 366 वोटों से आगे
जांजगीर-चांपा से बीजेपी की कमलेश जांगड़े 3688 वोटों से आगे
कांकेर से बीजेपी भोजराज नाग 1230 वोट से आगे
महासमुंद से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी 2175 वोटों से आगे
रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 18994 मतों से आगे
भूपेश बघेल 8572 वोटों से राजनांदगांव सीट से आगे
सरगुजा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज 4685 वोटों से आगे
दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 10831 वोट से आगे
रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल 10449 वोट से आगे

09:56 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: विजय बघेल का बयान

विजय बघेल का बड़ा बयान
दुर्ग लोकसभा सांसद प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि जनता ने भरोसा जताया है. 
बढ़त हमें मिल रही है. भाजपा एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 
दुर्ग लोकसभा में बीजेपी आगे है. इस बार बड़े मार्जिन से हम जीतेंगे.

09:54 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: रायपुर से बीजेपी ने हासिल की बढ़त
रायपुर सीट से बृजमोहन अग्रवाल आगे
बीजेपी नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है. 
शुरुआती रुझानों में 6928 वोटों से बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे हैं.

 

09:46 AM

Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी चल रही है आगे

 

09:41 AM

Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने बनाई बढ़त

 

09:39 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: 
छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. 
शुरुआती रुझानों में बीजेपी के महेश कश्यम 48 बूथों पर आगे चल रहे हैं. 
उनका मुकाबला कांग्रेस के सीनियर लीडर कवासी लखमा से है.

 

09:37 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: 
मां से आशीर्वाद लेकर मतगणना के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम. 
रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया मतगणना के लिए निकलने से पहले मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 
वहीं गांव के देवी देवताओं का पूजा अर्चना की, राधेश्याम ने मां बंजारी मंदिर तराईमाल में भी की पूजा अर्चना. 
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले रायगढ़,सारंगढ़ और जशपुर में मतगणना हो रही है. 

 

09:34 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: बीजेपी ने बनाई बढ़त
राजनांदगांव सीट पर दिलचस्प मुकाबला
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 6 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
 राजनांदगांव सीट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिलहाल 8790 वोटों से आगे चल रहे हैं. 
उनका मुकाबला बीजेपी के सांसद संतोष पांडेय से है.

 

09:30 AM

Lok Sabha Chunav 2024: BJP ने बनाई भारी बढ़त

 

09:29 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024:

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान
मनेन्द्रगढ़ में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट बीजेपी जीत रही है.
 मां महामाया की कृपा से तीसरी बार मोदी जी प्रधनमंत्री बनने जा रहे हैं, मैं शुभकामनाएं देता हूं.

09:28 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: कोरबा में कांग्रेस को बढ़त

कोरबा में कांग्रेस को बढ़त
कोरबा लोक सभा पर शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत 5500 वोटों से आगे चल रही हैं. 
उनका मुकाबला बीजेपी की सीनियर लीडर सरोड पांडे से है.

09:26 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: 
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान
मनेन्द्रगढ़ में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट बीजेपी जीत रही है.
 मां महामाया की कृपा से तीसरी बार मोदी जी प्रधनमंत्री बनने जा रहे हैं, मैं शुभकामनाएं देता हूं.

 

09:07 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024:
मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंची सरोज पांडेय. 
कोरबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी हैं सरोज पांडेय. 
कोरबा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय का बयान. 
कहा- देश में फिर से बन रही भाजपा की सरकार. 
छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट जीतेंगे. 

09:02 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024: इतने सीटों पर आगे बीजेपी

 

08:56 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: मतगणना स्थल पर पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी

मतगणना स्थल पहुंचे भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े.
जांजगीर चांपा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी है कमलेश जांगड़े.
अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं जांगड़े.

08:51 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: BJP ने बनाई बढ़त
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के रुझान 10 पर बीजेपी को बढ़त.
कांकेर सीट से कांग्रेस आगे

 

08:50 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024: BJP ने बनाई बढ़त

 

08:49 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: बृजमोहन अग्रवाल आगे

रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल आगे
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 6 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है. 
रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजनांदगांव से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं.

08:46 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024: पूर्व सीएम का बड़ा बयान

 

08:43 AM

Lok Sabha Chunav Result: BJP चल रही है आगे
 

08:37 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: हुई देरी
डाक मत पत्र की गिनती में देरी. 
सुबह 8 बजे से शुरू होनी थी डाक पत्र की गिनती. 
डाक पत्र की बंच नहीं बनने पर देरी. 
करीब 5 से ज्यादा बैलेट पेपर से डाले गए वोट. 

08:36 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: डिप्टी सीएम का बयान
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 150 से अधिक सीटों पर भाजपा आगे है. 
एक लक्ष्य के साथ कार्यकर्ताओं ने पसीना बहाया है. 
पीएम मोदी का नाम पूरे देश में है. 
देश के विकास के लिए तीसरी बार मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं. 
भारत में 400 सीट हमारी होंगी.

 

08:32 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: 
छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी

08:29 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: कैबिनेट मंत्री का दावा 

कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल का बड़ा दावा
माहौल भाजपा के पक्ष में दिख रहा है. 
हम उत्साहित है, जीत के जश्न के लिए. 
छत्तीसगढ़ में 11 सीटें और देश में 400 पार भाजपा ला रही है.

08:26 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: भूपेश बघेल ने बनाई बढ़त
राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल आगे
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 3 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. 

08:22 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: विजय बघेल का दावा
दुर्ग सांसद और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने जीत का किया दावा
कहा रिकॉर्ड मातों से जीत होगी. 
छत्तीसगढ़ में पूरी 11 की 11 सीट जीतेंगे. 
आंकड़े बता रहे केंद्र में एनडीए की सरकार बन रही है.

 

08:17 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024:
रायपुर डाक मत पत्रों में बीजेपी को बढ़त.

08:15 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: BJP आगे
छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. 
बीजेपी 2 सीट पर आगे चल रही है.
कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.
 फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. 
कुछ देर बार वोटों की गिनती शुरू होगी.

08:14 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
रायपुर 4881 पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू.
इसके बाद EVM से शुरू होगी गिनती.

08:03 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024:
दुर्ग से विजय बघेल आगे

08:01 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024: शुरू हुई मतगणना

 

07:48 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024: प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आज सुबह 8 बजे से मतों की गणना की जानी है. 
जिसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी है, कर्मचारियों को प्रवेश दिया जा रहा है.
मतगणना स्थल में पुलिस सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम. 
सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना. 
सारंगढ़ के स्थानीय मंडी प्रांगण में होनी है मतगणना. 

07:46 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2024: 

लोकसभा चुनाव सक्ती जिले में मतगणना आज.
जांजगीर चांपा लोकसभा के लिए आज होगी गणना.
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र हैं जांजगीर चांपा सीट के अंतर्गत.
नंदेली, भांठा, गोदाम में बनाया गया है स्ट्रॉन्ग रूम. 

07:28 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024: कर्मचारियों को दी जा रही एंट्री
बस्तर में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी.
कर्मचारियों को दी जा रही एंट्री
मतगणना स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना
जगदलपुर के शासकीय आदर्श महाविद्यालय में होनी है मतगणना

 

07:25 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024: 

 

07:24 AM

Dhamtari Lok Sabha Chunav Result 2024: पूरी हुई तैयारियां

महासमुंद अंतर्गत कुरुद व धमतरी और कांकेर लोकसभा के सिहावा विधानसभा के लिए मतों की गिनती धमतरी के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा.
जिसको लेकर सभी तरह की तैयारी प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतगणना के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण हो गया है.
बताया कि मतों की गिनती 19 से 20 राउंड में होगी.
गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
मतगणना के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है साथ ही सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. 

07:17 AM

Korba Lok Sabha Chunav Result 2024: खोली गई मत पेटी
राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इटीपीबीएस और डाक मत पेटी का स्ट्रांग रूम खोला गया. 

 

07:04 AM

Durg Lok Sabha Chunav:
दुर्ग लोकसभा की 9 विधानसभा सीटों के लिए होगी मतगणना
सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले की जाएगी पोस्टल बैलेंटस की गिनती

06:34 AM

Chattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024: पूरी हुई तैयारियां

जांजगीर चांपा में लोकसभा चुनाव की मतगणना आज.
प्रशासन से कर ली है पूरी तैयारी. 
पेंड्री भांठा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना,,
3 विधानसभा की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर में होगी गिनती. 
3 विधानसभा की मतगणना मंडी भांठा सक्ति में होगी गिनती. 
जबकि 1,1 बलौदाबाजार और सारंगढ़–बिलाईगड़ जिला में होगा गिनती. 

06:13 AM

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024: कोरबा में तेज तैयारियां

आज लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का दिन
कोरबा लोकसभा की मतगणना के लिए झगरहा स्थित IT कॉलेज को बनाया गया है मतगणना स्थल. 
मतगणना कर्मी पहुंच रहे है मतगणना स्थल. 
सुबह 6:30 बजे के करीब खुलेगा स्ट्रॉन्ग रूम. 
8 बजे से मतगणना होगी शुरू. 
पोस्टल बैलेट पेपर की होगी पहली गिनती. 
8:30 बजे से ईवीएम मशीन की होगी काउंटिंग. 
सुरक्षा के हैं चाक चौबंद व्यवस्था. 
3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था

06:09 AM

Lok Sabha Chunav Result 2024: 

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों में काफी उत्साह है. 
कई जगह से खबरें आई हैं कि सुबह से ही प्रत्याशी और समर्थक मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. 

02:00 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Result: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल जिन्होंने राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, उनका परिणाम भी आज जारी किया जाएगा.

 

01:50 AM

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result:  पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं.

 

01:40 AM

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला आज होगा.

 

01:32 AM

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result:  छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. 

 

01:20 AM

Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result:  छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं. जिनके नतीजे आज आएंगे. 

 

Trending news