Balaghat Lok Sabha Chunav: बालाघाट लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को वोटिंग खत्म हो गई है. जिले में 71.08% फीसद मतदान हुआ. बालाघाट में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया था, ऐसे में दोनों पार्टियों ने यहां पूरा जोर लगाया है. वहीं बसपा प्रत्याशी भी यहां मुकाबले में नजर आ रहे हैं. ऐसे में बालाघाट लोकसभा सीट के नतीजों पर सबकी नजरें इस बार टिकी हुई हैं.
- बालाघाट लोकसभा की तीन विधानसभा सीटें बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान अब समाप्त हो गया है. नक्सल प्रभावित इन तीनों सीटों पर सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. हालांकि वोटिंग का फाइनल आंकड़ा शाम तक जारी होगा.
- बालाघाट में मध्य प्रदेश में 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. बालाघाट में अब तक 63.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है. हालांकि 12 बजे के बाद वोटिंग की रफ्तार में थोड़ी सुस्ती आई है, क्योंकि धूप का असर भी अब दिखाई देने लगा है.
- बालाघाट में नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 62.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस सीट पर फिलहाल आधे घंटे तक और मतदान होगा. इसके अलावा लांजी और परसवाड़ा में भी चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा.
- बालाघाट लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा 52.83 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. तीन विधानसभा क्षेत्रों में अब बस डेढ़ घंटे और वोटिंग होगी. बालाघाट में मतदाता मतदान के प्रति उत्साह दिखा रहे हैं.
- बालाघाट लोकसभा सीट नक्सल प्रभावित हैं ऐसे में यहां मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात है, वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बालाघाट लोकसभा सीट का हवाई दौरा किया. दोनों ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली है. बता दें कि बालाघाट की बैहर, लांची और परसवाड़ा विधानसभा सीट पर शाम 4 बजे वोटिंग समाप्त कर दी जाएगी.
- बालाघाट लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया जारी है, सभी 8 विधानसभा सीटों पर दोपहर के वक्त भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पानी से लेकर हर व्यवस्था की गई है.
- बालाघाट लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक के मतदान अपडेट में 35.64 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. अब दोपहर का समय आ रहा है, लेकिन मतदाताओं के बीच वोटिंग का उत्साह बना हुआ है. सभी अपने मतदाधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं.
- बालाघाट लोकसभा सीट पर अब तक कुल 16.53 प्रतिशत मतदान हो चुका है, खास बात यह है कि सभी मतदान केंद्रों पर फिलहाल मतदाताओं का लंबी-लंबी कतारे दिख रही हैं, नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथों पर भी सुबह से ही वोटर्स अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
- बालाघाट लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. बालाघाट लोकसभा सीट में आने वाली तीन विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित मानी जाती हैं, ऐसे में यहां सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान सुबह 7 से 4 बजे तक ही होगा.
- बीजेपी प्रत्याशी डॉ. भारती पारधी ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान की और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की है.
- बालाघाट लोकसभा सीट पर इस बार कुल 2322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सुरक्षा के सभी इंतजाम है, 1153 पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग और 86 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. बालाघाट में इस बार 18 लाख 73 हजार 653 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- बालाघाट में सुबह 9 बजे तक बालाघाट में 13.68 प्रतिशत, कटंगी - 15.07 प्रतिशत, लांजी 15.92 प्रतिशत वारासिवनी, 16.46 प्रतिशत 13.68 प्रतिशत, परसवाड़ा 19.22 प्रतिशत, बैहर 20.86 प्रतिशत
मुकाबला दिख रहा त्रिकोणीय
बालाघाट लोकसभा सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी डॉ. भारती पारधी पर दांव लगाया है, वहीं कांग्रेस ने सम्राट सारस्वार पर भरौसा जताया है. पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिससे इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है. बालाघाट लोकसभा सीट पर जातिगत समीकरण अहम माने जाते हैं. बीजेपी ने ओबीसी वर्ग पर दांव लगाया है, जबकि कांग्रेस ने सवर्ण प्रत्याशी को मौका दिया है. इसके अलावा कंकर मुंजारे लोधी वर्ग से आते हैं, जिसकी बालाघाट लोकसभा सीट पर अहम भूमिका हो जाती है. बालाघाट लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट और सिवनी शामिल हैं.
2019 में बीजेपी ने हासिल की थी जीत
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बालाघाट लोकसभा सीट पर बड़ी जीत मिली थी, बीजेपी के ढाल सिंह बिसेन ने कांग्रेस के मधु भगत को चुनाव हराया था. ढाल सिंह बिसेन ने कांग्रेस उम्मीदवार को 2 लाख 42 हजार 066 वोटों से चुनाव हराया था.
2014 में भी बीजेपी को मिली थी जीत
वहीं बात अगर 2014 के लोकसभा चुनाव की जाए तो इस चुनाव में बीजेपी ने बोध सिंह भगत को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने हिना कांवरे को टिकट दिया था. जहां चुनाव में बोध सिंह भगत ने जीत हासिल की थी. बीजेपी प्रत्याशी को 4 लाख 80 हजार 594 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 3 लाख 84 हजार 553 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ेंः Chhindwara Lok Sabha Chunav: क्या कांग्रेस की साख बचा पाएगा छिंदवाड़ा? कल जनता करेगी 'नाथ' के भविष्य का फैसला