Advertisement
photoDetails1mpcg

Roti Ke Totke: रोटी से कटेगा राहु का दोष, आजमाएं ये 5 टोटके; सारे कष्टों का होगा खात्मा

Roti Ke Totke: ज्योतिष में राहु और केतू का दोष आदमी के जीवन को तबाह करने वाला बताया जाता है. इनके बुरे प्रभाव से आदमी बर्बाद हो जाता है. ऐसे में हम आपको राहु दोष निवारण के लिए हम रोटी के 5 टोटके बता रहे हैं.

Roti Ke Totke

1/8
Roti Ke Totke

भारत सनातन सभ्यता को देश है. यहां हर काम करने के पीछे ग्रहों की चाल को देखा जाचा है. क्योंकी जीवन में हर ग्रह का कोई न कोई असर पड़ता है. ऐस में आइये जानें राहु दोष निवारण के लिए रोटी के 5 टोटके

राहु का दोष का असर

2/8
राहु का दोष का असर

कुंडली में राहु ग्रह को स्वभाव में पानी की संज्ञा दी गई है. इससे भाग्य पर अशुभ असर होता है. ये मन में भय पैदा करने वाला ग्रह है. इससे आपको कर्म करने के बाद भी फल नहीं मिलता.

तेल लगी रोटी कुत्ते को खिलाएं

3/8
तेल लगी रोटी कुत्ते को खिलाएं

रोटी में सरसों का तेल लगाकर कुत्ते को खिलाने से राहु को दोष कम होता है. ये उपाय 15 दिन तक रना चाहिए.

कौए को रोटी

4/8
कौए को रोटी

अमावस्या के दिन कौए को रोटी देना राहु के दोष को कम करता है. इससे आपको पूण्य फल मिलता है.

चीटियों को रोटी

5/8
चीटियों को रोटी

शक्कर के साथ चीचियों को रोटी खिलाना शुभ माना जाता है. इससे राहु को दोष काफी हद तक कम हो जाता है.

पहली रोटी गाय को

6/8
पहली रोटी गाय को

राहु ही नहीं सभी ग्रह दोषो से निपटने के लिए घर की पहली रोटी हमेशा गाय के लिए निकालनी चाहिए. इससे अशुभ फल कम होते हैं.

कुत्ते को रोटी

7/8
कुत्ते को रोटी

लड़ाई, झगड़े कलेश से बचने के लिए घर की पहली रोटी कुत्ते को खिलाना चाहिए. इससे राहु का दोष कम होता है.

Disclaimer

8/8
Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पंचागों पर आधारित है. Zee MPCG इस पर कोई दावा और पुष्टि नहीं करता है. आधिक जानकारी के लिए ज्यातिष विशेषज्ञों से सुझाव ले.