Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2043596
photoDetails1mpcg

Hanumanji Ke Upay: तगड़ी तरक्की के लिए घर में रखें हनुमानजी की ये तस्वीरें, जानें 9 रूपों का प्रभाव

Hanumanji Ke Upay:  हनुमानजी के हर स्वरूप के चित्र बाजारों में मिल जाते हैं. आज हम आपको अलग-अलग तस्वीरों के प्रभाव बता रहे हैं कि किस से क्या प्रभाव पड़ेगा.

हनुमानजी कौन सी तस्वीर?

1/12
हनुमानजी कौन सी तस्वीर?

तगड़ी तरक्की के लिए घर में हनुमानजी कौन सी तस्वीर रखें..?

अगल-अलग प्रभाव

2/12
अगल-अलग प्रभाव

मूर्ती पूजा और सिंदूर चढ़ाने के साथ ही हनुमानजी अलग-अलग रूपों की तस्वीर के अलग-अलग प्रभाव होते हैं. आइये जानें इनके नाम और प्रभाव

पंचमुखी हनुमान

3/12
पंचमुखी हनुमान

पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर से धन में वृद्धि होती है. हालांकि, मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना जरूरी है.

राम दरबार

4/12
राम दरबार

लिविंग रूम में राम दरबार की तस्वीर जीवन के सभी कष्ट दूर करती है.

पर्वत उठाए हनुमानजी

5/12
पर्वत उठाए हनुमानजी

यदि पर्वत उठाए हनुमानजी आपके घर में है, तो आपमें साहस, शक्ति, विश्वास और जिम्मेदारी बढ़ेगी.

उड़ते हुए हनुमान

6/12
उड़ते हुए हनुमान

इस रूप में बजरंगबली प्रगति और सफलता के रास्ते खोलते हैं. इससे उत्साह और साहस बढ़ता है.

राम भजन जपते हनुमान

7/12
राम भजन जपते हनुमान

ऐसी तस्वीर से भक्ति और विश्वास बढ़ेगा जो जीवन की सफलता का आधार बनकर आपको एकाग्रता करेगा.

सफेद हनुमान

8/12
सफेद हनुमान

नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की सफेद स्वरूप वाली तस्वीर आपकी मदद कर सकती है.

राम मिलन हनुमान

9/12
राम मिलन हनुमान

हनुमान जी राम को गले लगाते हुए आपके घर में है तो परिवार में एकता और समाज में सौहार्द्र कायम रहेगा.

ध्यान में हनुमानजी

10/12
ध्यान में हनुमानजी

आंखें बंद कर ध्यान में हनुमानजी की मूर्तियां या तस्वीरें आपके मन में शांति और ध्यान का भी विकास करेंगी.

संकटमोचन हनुमान

11/12
संकटमोचन हनुमान

दाहिने घुटने पर बैठकर आशीर्वाद देते हुए हनुमान की तस्वीर घर की दक्षिण दिशा में रखने से कोई भी विपत्ति दरवाजे पर नहीं आती.

ध्यान दें..!

12/12
ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारति हैं. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.