Indore Airport: इंदौर एयरपोर्ट को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है, आज से यहां का सात मंजिला एटीसी भवन और तकनीकी ब्लॉक शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
इंदौर यानि देश के सबसे साफ शहर के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है, इंदौर का देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट होने वाला है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू यहां पर 10 नई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे, जिसमें सात मंजिला एटीसी भवन और तकनीकी ब्लॉक भी शामिल है. इसका संचालन भी आज से शुरू हो जाएगा. लंबे समय से इन सुविधाओं पर काम चल रहा था, जो अब पूरा होने वाला है.
इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार
बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट का लगातार विस्तार किया जा रहा है. नई एटीसी तकनीक उसी से जुड़ी है. यह सुविधा यहां यात्रियों के लिए अहम मानी जा रही है. आज होने वाले इस लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे. सांसद ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा की है, आज वह यहां का दौरा करेंगे, जिसमें आगे और भी योजनाओं पर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में 2 घटनाओं ने दहलाया, छात्र और छात्रा ने दी जान, मौत की वजह बनी रहस्य
इंदौर एयरपोर्ट पर होगी यह सुविधाएं
एमपी का व्यस्ततम एयरपोर्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश का इंदौर एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है. अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा होने की वजह से यहां दिनभर फ्लाइटों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में अब अब इंदौर एयरपोर्ट के नाम यह नई सुविधा जुड़ने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 'जींस-टॉप पहनकर आओ, मेरे साथ रील बनाओ'...कॉलेज प्राचार्य ने छात्राओं से कही ये बातें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!