Indore News: इंदौर में बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पत्नी और सालियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
Trending Photos
Indore Suicide Case: इंदौर में एक युवक की आत्महत्या का मामला जो भी सुन रहा है वह हैरान रह जाता है, क्योंकि यह मामला भी बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा ही है. जहां इंदौर की न्यू गोविंद कॉलोनी में रहने वाले नितिन पड़ियार नाम के एक युवक ने मौत को गले लगा लिया, लेकिन उसने जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें बेहद गंभीर बातें लिखी हुई है. नितिन ने लेटर में लिखा कि वह अपनी पत्नी और सालियों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने जा रहा हैं, जबकि उसने युवाओं से अपील की है वह शादी बिल्कुल न करें. ऐसे में यह मामला भी अब चर्चा में बना हुआ है.
पांच साल पहले हुई थी नितिन की लव मेरिज
इंदौर के नितिन पड़ियार ने करीब पांच साल पहले राजस्थान की रहने वाली हर्षा नाम की लड़की से लव मेरिज की थी. दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी और फिर वह परिवार की बिना जानकारी के लिवइन में रहने लगे, बाद में दोनों ने शादी कर ली थी, उनका एक बेटा भी था. लेकिन बताया जा रहा है कि 2023 में हर्षा अपने बेटे को लेकर राजस्थान में अपने परिवार से मिलने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. हर्षा ने तलाक एक नोटिस भेजा था, जिसमें उसने नितिन के बड़े भाई सूरज और माता-पिता पर आरोप लगाते हुए 30 लाख रुपए की डिमांड की थी. इस नोटिस के बाद से ही नितिन तनाव में चल रहा था.
दोनों के तलाक का मामला फिलहाल इंदौर कोर्ट में चल रहा था, जहां हर्षा नितिन से 30 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी. लेकिन सोमवार की रात में नितिन अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला, उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः चक्कर में फंसे तो फ्रिज में मिलेंगे टुकड़े...! प्रदीप मिश्रा के बयान से मचा बवाल
नितिन ने छोड़ा भावुक सुसाइड नोट
नितिन ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, 14 पेज के इस सुसाइड नोट में उसने अपनी मम्मी के लिए लिखा कि वह उसकी मौत के बाद बिल्कुल भी रोए नहीं, क्योंकि अगर वह रोएंगी तो उसे तकलीफ होगी. उसने लिखा वह फिर से तुम्हारा बेटा बनकर आएगा, उसने सुसाइड नोट में अपनी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, साली मीनाक्षी और वर्षा शर्मा को बताया है. जिससे यह मामला पूरी तरह से अतुल सुभाष के जैसा ही लग रहा है.
'भारत सरकार कानून बदले'
नितिन ने सुसाइड नोट में भारत सरकार से कानून बदलने की अपील भी की है. उसने लिखा कि मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि कानून बदला जाए, क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं. हर्षा भी यही कर रही है, वह महिलाओं की मदद के लिए बने कानून का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल कर रही, जिसमें उसकी मां और बहने भी शामिल थी, इसलिए हर्षा, उसकी मां और सालियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. क्योंकि अगर यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो इसी तरह से हर दिन किसी न किसी घर में लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे.
बेटियों को बहुत बचा लिया अब बेटों को बचाना है
नितिन ने लिखा 'इस देश में बेटियों को बहुत बचा लिया, लेकिन अब बेटों को भी बचाने की जरुरत हैं, नहीं तो नितिन की तरह न जाने कितने बेगुनाह इसी तरह से मरते रहेंगे.' उसने देश के युवाओं से शादी नहीं करने का भी निवेदन किया है. नितिन ने लिखा 'भारत से सभी युवाओं से मेरा निवेदन हैं कि वह शादी न करें और अगर वह शादी करना भी चाहते हैं तो एग्रीमेंट बनवाकर ही शादी करें.' अगर किसी को लगता है कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो वह मेरे मरने के बाद मुझे न्याय जरूर दिलाए और अपनी बारी का इंतजार न करें.'
नितिन की मौत के बाद उसकी शव यात्रा में शामिल लोगों और परिजनों ने जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों को सजा की मांग की है. बता दें कि नितिन इंदौर में इंवेट फोटोग्राफी का काम करता था, उसका परिवार साधारण ही था, परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई था. लेकिन सोमवार की रात में जब बड़ा भाई उसे खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचा तो वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला, जबकि पास में एक सुसाइड नोट मिला था, जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ेंः डॉक्टर पति-पत्नी को पाकिस्तान से धमकी, 26 जनवरी को बड़ा करने जा रहे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!