Madhya Pradesh News: इंदौर में अब वीवीआई सिक्योरिटी को और भी ज्यादा मजबूत करने का इंतजाम कर लिया है. अब सिक्योरिटी में एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा. कनाड़िया थाने में इस एडवांस तकनीक का सफल परीक्षण भी किया गया है.
Trending Photos
MP News: वीवीआईपी सुरक्षा को और मजबूत करते हुए इंदौर पुलिस ने ‘एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस’ को सुरक्षा उपकरणों में शामिल कर लिया है. इस डिवाइस पर पिछले डेढ़ साल से इंदौर पुलिस की टीम आईटी एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर काम कर रही थी. कनाड़िया थाने में इस एडवांस तकनीक का सफल परीक्षण भी किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.
यह एंटी ड्रोन डिवाइस 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाली किसी भी अज्ञात वस्तु का पता लगाने में सक्षम है. जैसे ही कोई ड्रोन या अज्ञात वस्तु इसके क्षेत्र में आएगी, अलार्म बज जाएगा और डिवाइस उसका फोटो कैप्चर कर लेगी. पुलिस का दावा है कि यह तकनीक मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर में लागू की जा रही है.
VIDEO: जमीन से निकली आग, गांव में दहशत का माहौल, प्रशासन कर रहा जांच
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में होगा उपयोग
इस एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का पहला प्रयोग कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इंदौर आगमन पर किया जाएगा. उपराष्ट्रपति एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे और उज्जैन में आयोजित 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह में भी शिरकत करेंगे. इस सिस्टम से उनकी सुरक्षा को अतिरिक्त मजबूती प्रदान की जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!