Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा के मामले में हर दिन कोई न कोई खुलासा हो रहा है. गुरुवार को सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र वायरल हुआ है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं. काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति बनाने वाला यह शख्स भले ही जांच एजेंसियों की गिरफ्त से दूर हैं, लेकिन एक तरफ मध्य प्रदेश में इसके नाम पर जमकर सियासत हो रही है तो दूसरी तरफ हर दिन कुछ न कुछ नई जानकारी भी सामने आ रही है. अब सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति अस्थाई तौर पर दो साल के लिए हुई थी. वहीं उसका नियुक्ति पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया.
2016 में हुई थी सौरभ शर्मा की नियुक्ति
पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र वायरल हुआ है, यह आदेश 29 अक्टूबर 2016 को जारी किया था, जहां परिवहन विभाग में सौरभ की दो साल की की परिवीक्षा अवधि के लिए अस्थाई नियुक्ति मिली थी, सौरभ की नियुक्ति का यह आदेश तत्कालीन परिवहन आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव ने जारी किया था. यह लेटर ग्वालियर से मिला है, बता दें कि सौरभ शर्मा मूल रूप से ग्वालियर का ही रहने वाला है, जहां उसके घर पर भी ईडी ने रेड मारी थी.
ये भी पढ़ेंः कौन होगा मध्य प्रदेश का BJP अध्यक्ष? ये नाम रेस में आगे, फिर दिखेगा सवर्ण दांव ?
कांग्रेस बोली-जांच की जा रही प्रभावित
वहीं सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सवाल उठाए, उन्होंने कहा 'अलग-अलग जांच एजेंसी इस मामले में लगी हैं, जिससे जांच प्रभावित हो रही है. इसलिए किसी एक ही जांच एजेंसी को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए. वहीं सौरभ शर्मा की जो लाल डायरी मिली है, उसका सच भी सबके सामने आना चाहिए. इसलिए इस पूरे मामले की जांच ईडी को निष्पक्ष तरीके से करनी चाहिए. क्योंकि यह बड़ा मुद्दा है.'
सौरभ शर्मा अभी भी गिरफ्त से दूर
लोकायुक्त ने सबसे पहले सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर छापा मारा था, जहां से उसे भारी मात्रा में अवैध संपत्ति मिली थी. इसके बाद उसके ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई. इस बीच जानकारी आई कि सौरभ शर्मा अपनी पत्नी के साथ दुबई में मौजूद है. वहीं भोपाल में एक कार भी मिली थी, जो उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर थी, इस कार में 52 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली थी. हालांकि सौरभ शर्मा के मामले में अब तक कई खुलासे हो चुके हैं, लेकिन अब तक वह गिरफ्त से दूर है. सौरभ शर्मा की तलाश आईटी-ईडी-लोकायुक्त तीन-तीन जांच एजेंसियां लगी हुई हैं. फिलहाल सौरभ शर्मा के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी के 60 जिलाध्यक्षों के नाम आज आ जाएंगे सामने, ये नेता हो सकते हैं रिपीट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!