Crime News: बोगस बैंक खाता कांड! 17 अकाउंट, 9 मोबाइल, 3 लैपटॉप के साथ 9 आरोपी गरिफ्तार, ऐसे करते थे खेल
Advertisement

Crime News: बोगस बैंक खाता कांड! 17 अकाउंट, 9 मोबाइल, 3 लैपटॉप के साथ 9 आरोपी गरिफ्तार, ऐसे करते थे खेल

katni Bogus Bank Account Case: मध्य प्रदेश के कटनी में हुए बोगस बैंक अकाउंट केस का खुलासा हो गया है. इसमें अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें से 9 भोपाल से गिरफ्तार हुए.

Crime News: बोगस बैंक खाता कांड! 17 अकाउंट, 9 मोबाइल, 3 लैपटॉप के साथ 9 आरोपी गरिफ्तार, ऐसे करते थे खेल

Katni Crime News: कटनी पुलिस ने मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित बोगस बैंक खाते मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए अब तक 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इसमें से 9 भोपाल से गिरफ्तार हुए हैं. इन आरोपियों का सीधा कनेक्शन कटनी के सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ा है. जहां 17 बोगस बैंक खाते खोलकर अब तक 4 करोड़ से अधिक की रकम का लेन-देन किया गया है.

बढ़ सकते हैं आरोपी
पूरे मामले का खुलासा करते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया की ये पूरी राशि ऑनलाइन कॉम्बलिंग के माध्यम से कमाकर इसे एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए या इस तरह के बैंक एकाउंट खुलवाए जाते थे. माधवनगर पुलिस ने अब तक पूरे मामले पर 11 लोगों को आरोपी बनाया है जिनकी संख्या अभी बढ़ने की संभावना है. 

ये भी पढ़े: MP में मोहन सरकार चलाएगी एयर एंबुलेंस, बजट में प्रावधान; जानें क्या है सुविधा

भोपाल से 9 आरोपी गिरफ्तार
एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया की पन्ना जिले के शाहनगर निवासी दुर्गेश यादव जिसकी तलाशी में निकली पुलिस ने भोपाल पहुंची. जहां, उन्हें 9 आरोपियों को ऑनलाइन कॉम्बलिंग में इस्तेमाल होने वाले 9 मोबाइल फोन और 3 लैपटॉप के साथ हिरासत में लिया है. हालांकि, ये मामला अभी खत्म होने के वजह उल्टा बढ़ता जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने खुलासा किया की ऑनलाइन कॉम्बलिंग के तार कटनी जिले के कई बैंको से जुड़े है जिन्हें पत्राचार करते हुए जानकारी जुटाई जा रही है,

ये भी पढ़े: सदन में छाया हरदा, मुद्दे पर विधानसभा में क्या-क्या हुआ? पढ़ें जिम्मेदारों के बयान

कटनी का है पूरा मामला
आपको बता दे पूरा मामला सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से समाने आया था. जहां, माधवनगर थाना क्षेत्र के गैंतरा ग्राम निवासी 17 गरीब बेरोजगार युवाओं को शिकार बनाते हुए. उनसे 700-700 रुपए देकर बैंक खाते खुलवाया गया. उन्हें हर माह ऑनलाइन कॉम्बलिंग का खेल शुरू होते ही हर माह 20 से 25 हजार देने का वादा किया था. इससे पहले ही पूरा मामला पुलिस के समाने आ गया.

MP News: नेता प्रतिपक्ष का राज्यपाल को पत्र, जानें क्या है 15 और 50 करोड़ का मामला?

पुलिस अधीक्षक ने की साइबर प्रभारी की प्रशंसा
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने टीम गठित करते हुए शुरुआती खुलासा कर डाला और माधवनगर टीआई मनोज गुप्ता, निवार चौकी प्रभारी दुर्गेश तिवारी, साइबर प्रभारी उदयभान मिश्रा सहित प्रशांत के कार्यों की प्रशंसा करते दिखे.

Trending news