छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी, दोनों तरफ से हो रही जबरदस्त फायरिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2556319

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी, दोनों तरफ से हो रही जबरदस्त फायरिंग

Bijapur Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को ढेर किया है. बतया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सर्चिंग ऑपरेशन चला है. 

बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है, जहां दोनों तरप से जबरदस्त फायरिंग हो रही है. मामला बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां सुरक्षाबलों ने जंगल के अंदर मोर्चा संभाल रखा है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान यहां कार्रवाई में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षाबलों को बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली है. 

बीजापुर में सुबह से जारी है कार्रवाई 

बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि नेंड्रा के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसके बाद बीजापुर पुलिस के साथ डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान के मौके पर कार्रवाई के लिए निकल गए. जैसे ही जवान नक्सलियों के पास पहुंचे तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई में 2 नक्सली ढेर कर दिए गए. खास बात यह है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं, जहां वह समर्पण कर चुके नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे. ऐसे में शाह के दौरे से पहले भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई अहम मानी जा रही है. 

ये भी देखेंः साय सरकार का 1 साल रहा कितना बेमिसाल ! Zee डिजिटल पर देखिए Exclusive इंटरव्यू

अबूझमाड़ में ढेर हुए थे 7 नक्सली 

इससे पहले कल भी अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया था. इनके शव भी बरामद कल ही कर लिए गए थे, सात में से 2 महिला और 5 नक्सली थे, जबकि आज ढेर हुए दोनों नक्सली पुरुष हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल इस पूरे इलाके में पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, अब तक 13 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2024 तक यानि एक साल के अंदर बस्तर में 217 नक्सलियों के ढेर किया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है जबकि कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के इस गांव में 78 साल बाद पहुंचा दूरदर्शन, लोगों ने पहली बार देखी टीवी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news