इधर बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमा रही 'पुष्पा-2' फिल्म, उधर 3 दिन की कमाई लूट ले गए चोर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2552091

इधर बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमा रही 'पुष्पा-2' फिल्म, उधर 3 दिन की कमाई लूट ले गए चोर

Pushpa-2 Movie: छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में थियेटर से लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां 'पुष्पा-2' फिल्म लगी हुई थी, जिसका तीन दिन का कलेक्शन चोर लूटकर ले गए.

चोर ले गए पुष्पा-2 फिल्म की कमाई

'पुष्पा-2' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, सिनेमा हॉल हाउस फुल चल रहे हैं जिससे फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में पुष्पा-2 फिल्म की कमाई पर चोरों की नजर थी. जी हां दुर्ग जिले में मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में चोरों ने 1 लाख 34 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चोर पिछले तीन दिनों में पुष्पा-2 फिल्म से जितनी भी कमाई हुई थी पूरी लेकर फरार हो गए. सिनेमा हॉल के मालिक ने पुलिस को बताया कि फिल्म की कमाई देखकर ही चोरों ने लूट की साजिश रची थी, जहां उन्होंने बंदूक की नोक पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 

पुष्पा-2 के लास्ट शो के बाद हुई लूट 

बताया जा रहा है कि रविवार-सोमवार देर रात 2 बजे फिल्म का आखिरी शो खत्म हुआ, जिसके बाद थिएटर का स्टाफ टॉकीज को बंद करके चला गया. इसी दौरान 2 नकाबपोश लुटेरों ने टॉकीज के गार्ड के साथ मारपीट की और सीधे सिनेमाघर में घुस गए. गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसकी गर्दन पर चाकू अड़ाकर उसके पास से लॉकर की चाबी ली और सारा पैसा लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं वह गार्ड को अंदर ही बंद करके भाग निकले. इसके बाद सुबह जब टॉकीज का स्टाफ फिर से ड्यूटी पर पहुंचा तो सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला देखकर सब हैरान रह गए, उन्होंने अंदर का दरवाजा खोला तो गार्ड बाहर निकला और उसने पूरी घटना बताई. जिसके बाद टॉकीज के मैनेजर ने भिलाई थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल;इतने तारीख से होंगी परीक्षाएं

चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है, शिकायत के आधार पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिखाई दे रहे हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे.

बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की फिल्म पुष्पा-2 लगातार अच्छी कमाई कर रही है और भारत के लगभग सभी शहरों में इस फिल्म का क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है, ऐसे में लोग इसे देखने के लिए उमड़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः रायपुर में 1650 LIG और MIG बना रही सरकार, 80,000 तक सब्सिडी, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news