सावन के महीने में सब लोग भगवान शिव की विधिवत पूजा करते हैं. इस महीने में लोग सोमवार का व्रत भी रखते हैं. हम बताने चल रहे हैं सावन के तीसरे सोमवार पर कुछ उपाय जो आपको करने हैं.
जब भी आप सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान शिव की पूजा करने जाएं तो सफेद चंदन से ‘ऊं नम: शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करने भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
इसके अलावा जब भी दूसरे सोमवार पर पूजा करने जाने लगें तो दूसरे सोमवार पर दूध में काला तिल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा करते हैं.
तीसरे सोमवार के दिन महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशियां आती हैं.
सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान शिव को केसर मिला दूध चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और शादी में आने वाली दिक्कतें दूर होती हैं.
सावन के तीसरे सोमवार पर भोलेनाथ को घी चीनी और गेंहू के आंटे से बना प्रसाद चढ़ाएं. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा होती है और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक होती है
सावन के तीसरे सोमवार पर चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा और शमी के फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से महादेव की कृपा होती है और परिवार में बरकत होती है.
इस बार सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को पड़ेगा. इस दिन आप भगवान शिव के इन उपायों से पूजा कर सकते हैं.
यह लेख सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़