इस साल 18 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस खास मौके पर अपने पापा को अनोखा सा गिफ्ट देकर उनके चेहरे की मुस्कान इतनी बड़ी कर दें आपका दिन बन जाए. पिता के प्यार और त्याग के लिए उन्हें शुक्रिया कहने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है.
ताजे फूल- फादर्स डे पर सुबह-सुबह पापा को ताजे फूल या सुंदर का बुके देकर उनकी सुबह को बहुत खूबसूरत बना दें. ताजे फूल देखकर उनका मन भी खुश हो जाएगा और उनके दिन की शुरुआत एक बड़ी सी मुस्कान से होगी.
ग्रीटिंग कार्ड- काफी टाइम हो गया है, अब लोगों ने खुद के हाथों से ग्रीटिंग कार्ड या विश लिखना बंद ही कर दिया है. ऐसे में अपने पापा को सुबह उनके फेवरेट नाश्ते के साथ एक प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड दें. आपका एक छोटा सा मैसेज उन्हें काफी स्पेशल फील करा देगा.
अपना टाइम दें- संडे होने के कारण आप अपना पूरा दिन अपने पापा के साथ बिता सकते हैं. अच्छी सी प्लानिंग करें और उनके साथ ज्यादा-ज्यादा टाइम स्पेंट करें. उनकी फेवरेट मूवी देखें या उन्हें जो पसंद उनके साथ वो काम करें.
बाहर जाएं- अगर उन्हें घूमने का शौक है तो कहीं आउटिंग पर जाएं और उनके साथ समय बिताएं. उनके फेवरेट गाने सुनें और गुनगुनाएं. कोई अच्छा गेम भी खेल सकते हैं.
रेडियो या स्पीकर- अपने पापा को रेडिया या स्पीकर गिफ्ट करें, जिससे वे अपने मनपसंद गाने कभी भी सुन सकें. ये पैरेंट्स के लिये सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
मोबाइल- आप अपने पापा को एक अच्छा सा मोबाइल फोन भी गिफ्ट कर सकते हैं. कम बजट में भी इन दिनों अच्छे स्मार्ट फोन उपल्बध हैं. इसके अलावा अगर उन्हें स्मार्ट गैजेट का शौक है तो उन्हें स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं.
डायरी और पेन- डायरी और पेन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है. आप अपने पापा को डायरी और पेन भी दे सकते हैं, जो हमेशा उनके बेहद काम आएगा.
शॉपिंग- पापा को शॉपिंग पर भी ले जा सकते हैं. यहां उन्हें जो पसंद आए आप उन्हें दिला सकते हैं. उन्हें भी अच्छा लगेगा और वे अपना मनपसंद सामान भी खरीद लेंगे.
इन सबके अलावा आप पापा के साथ डिनर प्लान कर सकते हैं. उन्हें किसी अच्छी सी जगह पर डिनर के लिए ले जाएं और स्पेशल फील कराएं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़