Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1739203
photoDetails1mpcg

Father's Day Wishes: पापा के लिए स्टेट्स में लगाएं ये खूबसूरत मैसेज, फादर्स डे पर करेंगे स्पेशल फील

Father's Day 2023 Wishes: फादर्स डे के मौके पर अपने पापा को स्पेशल फील कराने के लिए एक अच्छा सा मैसेज भेजें या अपने सोशल अकाउंट पर प्यारा सा स्टेटस अपडेट करें. इस साल 18 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा. ऐसे में जानिए आप उन्हें ये मैसेज भेज कर उनका दिन आम से खास बना दें- 

1/10

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,  तो मुझे फिर से राह दिखाना.  आपकी जरूरत मुझे, हर पल हर कदम पर होगी.  Happy Father's Day Papa

 

2/10

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया  जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया. Happy Father's Day 2023 

3/10

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया, एक पापा की बदौलत ही  मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया. हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!

4/10

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में  मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता  अपने पिता के रूप में! हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा!

5/10

दो पल की खुशी के लिए ना जाने क्या-क्या कर जाता है, एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है!  Happy Father's Day 2023

 

6/10

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ, जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.

7/10

जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा, मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा.  Happy Father's Day 2023

8/10

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह है, ये न हो तो जीवन में अंधेरा छा जाता है. Happy Father's Day 2023

9/10

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है.  Happy Father's Day 2023

10/10

हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं, पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं. Happy Father's Day 2023