Mohla Manpur News: छत्तीसगढ़ चुनाव के बीच मोहला मानपुर जिले में BJP नेता बिरजू तारम की घर में घुस कर हत्या कर दी गई है.
Trending Photos
Mohla Manpur News: छत्तीसगढ़ में चुनावी काउंटडाउन के दौरान एक BJP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला मोहला मानपुर जिले का है. आरोपियों ने BJP नेता बिरजू तारम को घर में घुस कर उन्हें गोली मारी दी. मामले की जानकारी मिलते की इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
मोहला मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम सरखेड़ा में शुक्रवार को देर शाम नेता बिरजूराम तारम को गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक अचानक हथियारों से लैस कुछ लोग पहुंचे और तारम के घर घुसकर घटना को अंजाम दिया.
अरुण साव ने बोला हमला
BJP नेता के इस हत्याकंड पर BJP प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने हमला बोला है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा- एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शहादत हुई है. मोहला-मानपुर के कार्यकर्ता बिरजू तारम की हत्या भी टारगेट किलिंग है. हम कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे, गुंडाराज को संरक्षण दे रही सरकार को उखाड़ फेकेंगे, शांति और कानून का राज कायम करेंगे.
एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की शहादत हुई है। मोहला-मानपुर के कार्यकर्ता बिरजू तारम की हत्या भी टारगेट किलिंग है। हम कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे, गुंडाराज को संरक्षण दे रही सरकार को उखाड़ फेकेंगे, शांति और कानून का राज कायम करेंगे।
श्री @ArunSao3 जी… pic.twitter.com/jd8lsNzakd
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 20, 2023
नक्सलियों ने दिया अंजाम
माना जा रहा है कि घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि साल 2009 में विधानसभा चुनाव के ठीक बाद नक्सलियों ने BJP प्रत्याशी रहे दरबार सिंह की निर्मम हत्या कर दी थी.
नक्सलियों की लिस्ट में नाम था शामिल
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक BJP नेता बिरजू तारम का नाम नक्सलियों की हिट लिस्ट में था. पिछले महीने पुलिस ने जबलपुर से एक नक्सली को गिरफ्तार कर कांकेर लाई थी. बताया गया था कि उस नक्सली के तार मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से जुड़े थे. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक डायरी बरामद की थी, जिसमें बिरजु राम तारम का नाम हिट लिस्ट में था.