Mahadev Satta App: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होते ही एक बार फिर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप चर्चा में आ गया है. दुर्ग पुलिस के हत्थे महादेव ऑनलाइन सट्टा एप हाथ लगा है. इससे कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं.
Trending Photos
Mahadev Satta App News: छत्तीसगढ़ के भिलाई और दुर्ग से फेमस हुए महादेव ऑनलाइन सट्टा एप की चर्चा अब एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होते ही शुरू हो गई है. दुर्ग पुलिस ने इससे जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो दुर्ग के वैशाली नगर का रहना वाला विकास जायसवाल है. ये सौरभ चंद्राकर का मेन गुर्गा बताया जा रहा है जो किराए के खातों से पैसों का लेनदेन करता था.
किराए पर लेता था खाते
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का ये विशेष गुर्गा विकास जयसवाल दुर्ग के वैशाली नगर का रहने वाला है. ये ऑनलाइन सट्टे के लिए बैंक ट्रांजेक्शन करता था. इसके लिए वो बैंक खाते खुलवाता था और उनके जरिए पैसों का लेनदेन होता था. बताया जा रहा है ये कई लोगों से धोखाधड़ी कर खाते खुलवाता था. वहीं कई लोगों से खाते किराए पर लेता था.
ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना में घोर लापरवाही! कई सेंटर हुए ब्लैकलिस्ट; अब नहीं भर पाएंगे फार्म
पुलिस को मिल सकते हैं कई राज
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम विकास जायसवाल बताया जा रहा है. विकास जायसवाल अलग-अलग बैंक में कई प्रकार के अकाउंट किराए पर लेता था और महादेव ऑनलाइन सट्टे का पैसा ट्रांसफर किया करता था. फिलहाल पुलिस विकास जायसवाल से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है विकास ने कई बड़े राज भी उगले हैं. इसका खुलासा पुलिस ही करेगी.
1 साल से हुई हैं कई कार्रवाई
पिछले करीब 1 साल से लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 200 से ज्यादा महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के ब्रांच को ध्वस्त किया जा चुका है. अब छत्तीसगढ़ में आम लोगों के बैंक अकाउंट किराए पर लेकर काम करने वाला मुख्य गुर्गा दुर्ग पुलिस ने गिरफ्त में आया है. इससे पुलिस को अहम सुराग मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 12 नेताओं को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा
कई राज्यों में हो चुकी है कार्रवाई
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग का रहने वाल सौरभ चंद्राकर महादेव ऑनलाइन एप का मास्टरमाइंड है जो कि दुबई में बैठकर ऑनलाइन सट्टा चलाता है. दुर्ग पुलिस ने अब तक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के अलावा यूपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, दिल्ली जैसे कई राज्यों में इसके ठिकानों पर कार्रवाई की है.