MP News Live: MP में 4 IPS अफसरों के तबादले, CM शिवराज अचानक पहुंचे इंदौर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1806168

MP News Live: MP में 4 IPS अफसरों के तबादले, CM शिवराज अचानक पहुंचे इंदौर

Live MP News Today 2 August 2023: आज यानी 2 अगस्त 2023 दिन बुधवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: MP में 4 IPS अफसरों के तबादले, CM शिवराज अचानक पहुंचे इंदौर
LIVE Blog

MP Live Update 2 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

 

02 August 2023
23:20 PM

MP Assembly Election: 
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए AICC ने गठित की स्क्रीनिंग कमेटी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को बनाया गया कमेटी का चेयरमैन.

उत्तरप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सप्तागिरी उल्का को बनाया गया स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य.

23:05 PM

Sheopur News:
श्योपुर के कनापुर गांव में आयुष विभाग की निर्माणधीन बिल्डिंग का छज्जा स्कूली छात्रों पर गिरा.
छज्जा गिरने से एक छात्र की हुई मौके पर मौत.
एक बच्चा हुआ गंभीर रुप से घायल.
घायल छात्र का हाल जानने कलेक्टर पहुंचे अस्पताल.

22:45 PM

Indore News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर शाम अचानक पहुंचे इंदौर.
मंदसौर से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे सीएम, संघ के कार्यालय पहुंचे.
अर्चना कार्यालय में सीएम ने की संघ पदाधिकारियों के साथ की मुलाकात.
CM शिवराज ने मीडिया से किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की,
मीडिया से कहा चुनाव से कोई संबंध नहीं, इतना कहकर काफिले को आगे बढ़ाया.

22:45 PM

Bhopal News:
जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती के मामले में बड़ा एक्शन.

Hod पद से हटाई गई डॉ अरुणा कुमार.

गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने लिया एक्शन.

22:30 PM

Indore News: 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर शाम अचानक पहुंचे इंदौर. 

मंदसौर से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे सीएम, संघ के कार्यालय पहुंचे.

अर्चना कार्यालय में सीएम ने की संघ पदाधिकारियों के साथ की मुलाकात.

22:11 PM

4 IPS अफसरों के तबादले
- राजगढ़ ओर पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक हटाये गए
- सुनील तिवारी दमोह के एसपी बनाये गए..
- 31 जुलाई को दमोह एसपी बनाये गए धर्मराज मीणा, दो दिन में ही हटाये गए. अब पन्ना से सीधे राजगढ़ जाएंगे...

 

21:40 PM

Datia News:
हरियाणा के नूंह में हुई घटना के विरोध में दतिया कई जगह पर हुआ विरोध.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन.
 हिंसा के विरोध में किया प्रदर्शन एस डी एम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

21:10 PM

Bijapur News: 
बीजापुर में माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर आने वाले विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार.
भाजपा के साथ कांग्रेस पर साधा निशाना. 
चुनाव के समय दोनों पार्टियों को मार भगाने का किया जिक्र.

21:00 PM

MP News: 
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का एमपी दौरा .  एक मंच पर दिखेगी अलग - अलग राज्यों की संस्कृति की झलक. देशभर के 500 कलाकार देंगे नृत्य की प्रस्तुति.

20:28 PM

Khargone News:
खरगोन में इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन कर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन. पोस्ट ऑफिस चौराहे पर हरियाणा के मेवात की घटना के विरोध में किया पुतला दहन.

20:00 PM

Durg News: 
दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि  यहां पर छोटे भाई नरसिंह ने अपने ही सगे बड़े भाई नरेंद्र सिंह को मौत के घाट उतार दिया है. 
घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई है. 

 

19:30 PM

Ashok Nagar News:
अशोक नगर में हुआ बड़ा सड़क हादसा.
नदी के पुल से टकराकर पलटी स्कूली वैन.
हादसे में एक दर्जन बच्चे घायल. 

18:23 PM

MP Board Marksheet News: मध्य प्रदेश में 5 वीं और 8 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के मार्कशीट को लेकर एक बड़ी खबर आई है. बता दें कि राज्य शिक्षा केन्द्र ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा है कि बस एक ही बार मार्कशीट में करेक्शन किया जाएगा.

17:59 PM

Indore Heart Attack
इंदौर के परदेशीपुरा में एक रेस्टोरेंट में सो रहे संतोष नामक युवक की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. संतोष के पास ही दो मित्र सो रहे थे, जिनको संतोष की मौत का आभास भी नहीं हुआ. आज सुबह जब संतोष अचेत अवस्था में मिला और उसको अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जब रेस्टोरेंट के कैमरे चेक किये तो रात में उसमें अटैक से मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया है.

17:59 PM

Chhatarpur News
 हरियाणा के नूंह मे हुई घटना के विरोध आज छतरपुर में हिंदू वादी संगठनो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालकर विरोध किया. इस जुलूस मे भारी संख्या मे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकता शामिल हुए और जिहादी आतंकवाद का पुतला छत्रसाल चौक पर जलाते हुये जमकर नारेबाजी की .

16:56 PM

5th-8th Board Exam Breaking
- पांचवी और आठवीं के स्टूडेंट के काम की खबर...
- एक ही बार होगा पांचवी ओर आठवी क्लास की मार्कसीट में करेक्शन
- सत्र 2022-2023 के 5वीं ओर 8वीं के छात्रों की अंकसूची करेक्शन को लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया.
- 15 मई ओर 14 जुलाई को 5वीं ओर 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए थे.
- इसके अलावा भविष्य में कोई सुधार नहीं होगा

16:54 PM

Morena Accident
मुरैना में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर बिजली के खंबे और शाइन बोर्ड को तोड़ते हुए हाईवे पर पलटा. उत्तर प्रदेश से तंबाकू लेकर पुणे जा रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया. ट्रक में सवार क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुआ. उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

16:20 PM

Sheopur Kuno Cheeta Death
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में एक के बाद एक लगातार होने बाली चीतो की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. 5 वयस्क और 3 नन्हें शावकों की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब एक और चीते की मौत हो गई है. खुले जंगल में छोड़ी गई धात्री नाम की मादा चीते का शव मिलने के बाद कुनो नेशनल पार्क के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

16:19 PM

Raipur Bjp News
रायपुर में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू
चुनावी रणनीति पर चर्चा
बैठक में विशेष रूप से भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी सहित अन्य मौजूद..

16:13 PM

contract workers strike postponed
छत्तीसगढ़ में पिछले क़रीब 1 महीने से चल रही संविदा कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गई है. संविदा कर्मियों ने भूपेश है तो भरोसा है की बात कहकर जल्द ही नियमितीकरण की घोषणा होने की उम्मीद की है. हड़ताल स्थगन के जारी पत्र में संविदा कर्मचारियों ने सरकार पर विश्वास जताते हुए जनहित में हड़ताल स्थगित करने का एलान किया है.

14:11 PM

कुनो में फिर हुई चीते की मौत

- श्योपुर में कुनो नेशनल पार्क में फिर हुई चीते की मौत
- चीता मॉनिटरिंग टीम कोमादा चीता धात्री का मिला शव 
- चीते का शव मिलने से अफसरों में मचा हड़कंप
- 17 सितंबर को नामिबिया से कुनो लाई गई थी मादा चीता धात्री
- कुनो में 6 वयस्क और 3 नन्हे शावको की हो चुकी है मौत

13:54 PM

रायपुर में डबल मर्डर 

- बेटे ने सौतेली मां और भाई पर तलवार से मारा
- राजधानी रायपुर के सरोरा इलाके की घटना 
- हमले में सौतेली बहन गंभीर रूप से घायल है
-  खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई

13:24 PM

जीवाजी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों का हंगामा

-ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों का हंगामा
- जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में चिपकाए पोस्टर
- दीवारों पर ब्लैक इंक स्प्रे से लिखा भ्रष्ट कुलपति
-  सुरक्षा गार्डों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुआ मुंहबाद
 

13:01 PM

Chhattisgarh Breaking: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पूर्व नेता और बिरगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन बीजेपी में शामिल
- देवांगन के साथ ही बिरगांव क्षेत्र के कुछ पार्षद और पूर्व पार्षद सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल
- पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर भी भाजपा में शामिल
- प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में भाजपा प्रवेश
- ओम प्रकाश देवांगन ने कुछ महीने पहले छोड़ा था जेसीसीजे

12:45 PM

Barwani News: युवक की मिली लाश परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
- सोमवार से लापता हुए युवक की मॉडल स्कूल के पीछे तलाई में मिली लाश 
- परिजन ने लगाए हत्या के आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस

 

12:30 PM

BHOPAL NEWS: मध्य प्रदेश में बीजेपी केंद्र नेतृत्व के सक्रियता पर कांग्रेस का तंज- गलत नीतियों वालों के चहरे बदलकर रहेगी मप्र की जनता
- कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा- केंद्रीय नेतृत्व को समझ आ गया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की जमानत जप्त होने वाली है
- जिन चेहरों की गलत नीतियों के कारण मध्य प्रदेश बेरोजगारों का प्रदेश बन चुका है, किसानों की बदहाली है, महिला अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं उन्हें बीजेपी उन्हें बदल रही है
- लेकिन इन चेहरों को बदलने की तैयारी मध्य प्रदेश की जनता ही कर ली है
- यह चाहे कितने भी चेहरे बदल ले मध्य प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है और यही वजह है कि पिछली बार भी इन्हें हार का मुंह दिखाया था
- जनता आ रही है और बीजेपी जा रही है

 

12:11 PM

Bhopal News: कल होगा पंचायत सचिवों का महासम्मेलन
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचायत सचिवों के लिए कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं
- चुनावी साल में राज्य सरकार का सबसे बड़ा फ़ोकस नॉन रेगुलर कैडर पर
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोज़गार सहायक और आशा उषा कार्यकर्ताओं के बाद पंचायत सचिवों की बारी
- राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुलाया गया महासम्मेलन
- सातवां वेतनमान ,पंचायत समन्वयक पद पर पदोन्नति ,स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ और सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त राशि का कर सकते हैं CM ऐलान
- प्रदेश में फिलहाल 23,000 ग्राम पंचायतों में अभी 19,500 पंचायत सचिव कार्यरत

12:01 PM

Raipur News: भाजपा की मैराथन बैठक आज
- 12 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक
- प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में भाजपा नेताओं की बैठक
- 2 बजे भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी होगी
- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति को लेकर बैठक

11:40 AM

Raipur Breaking News: इसी महीने छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर उन्हें किया आमंत्रित
- खड़गे ने आमंत्रण स्वीकार कर दी आने की सहमति
- जांजगीर-चांपा में 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे खड़गे
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में इसी महीने जल्द तय होगी सम्मेलन की तारीख

 

11:29 AM

Art Director Nitin Desai Committed Suicide
- मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड
- स्टूडियो में लगाई फांसी
- 58 साल थी उम्र 

 

10:35 AM

Durg News:5 साल से फरार चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार
- निवेशकों के पैसे लेकर हो गया था फरार
- आरोपी ने 250 निवेशकों से कम समय में दुगने ब्याज का लालच देकर लाखों रुपए कराए थे जमा
- चिटफंड कंपनी का नाम एसएस बिजनेस हब
- डायरेक्टर मनोज साहू 2018 से था फरार
- पुलिस ने 5 साल बाद किया गिरफ्तार, सुपेला थाना पुलिस की कार्रवाई पुलिस की विवेचना जारी.

10:10 AM

Dindori News: भारी बारिश के चलते नर्मदा समेत खरमेर नदी उफान पर
- अमरपुर विकासखण्ड के 22 गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूटा

 

10:00 AM

CM Shivraj Today Day Plan
- सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
- सुबह 10:50 पर पौधारोपण करेंगे सीएम
- 11:15 पर भोपाल से रवाना होंगे सीएम 11:55 ग्राम निपानिया आगर मालवा पहुंचेंगे
- 12:20 पर जनदर्शन रोड शो और सभा में होंगे शामिल
- 1:20 पर विकास पर्व का कार्यक्रम..कई सौगातें देंगे
- 3:15 पर मंदसौर ज़िला पहुँचेंगे सीएम शिवराज
- 3:20 पर जनदर्शन रोड शो और मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे
- 4:30 बजे स्थानीय जनसभा में शामिल होंगे सीएम
- शाम 7 बजे इंदौर पहुँचेंगे सीएम शिवराज
- 8 बजे से 9 बजे तक का वक्त आरक्षित
- रात 9:45 इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे सीएम
- रात 10 बजे निवास आगमन

 

09:45 AM

MP News: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कथा करेंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
- नकुलनाथ ने वीडियो जारी कर लोगों से कथा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया
- 5 से 7 अगस्त के बीच कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
- कथा के आयोजन के लिए की जा रही है में व्यापक तैयारियां
- छिंदवाड़ा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर राजनीतिक मायने भी निकालने भी शुरू हुए

 

09:20 AM

Chhattisgarh News: मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
- जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट
- रायपुर सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान

 

09:10 AM

MP News: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज उज्जैन दौरे पर
- कार्यकर्ताओं को एक जुटने करने के लिए बीजेपी दिग्गजों ने संभाला मोर्चा
-जमीनी रिपोर्ट के साथ जीत के लिए ज़मीन तलाशेंगे बीजेपी दिग्गज
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज उज्जैन दौरे पर
- उज्जैन जिले में संभागीय बैठक में होने शामिल, देंगे जीत का मंत्री
- पार्टी के अलग - अलग कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
- नाराज नेताओं से भी करेंगे चर्चा, लगातार असंतुष्ट नेताओं को साधने में जुटे हैं तोमर

 

08:58 AM

Raipur News: चुनावी लिहाज से कांग्रेस के रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रगति यात्रा आज
- महराजबन्द तालाब के पास से शुरू होगी यात्रा
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यात्रा में होंगे शामिल
- यात्रा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री दूधाधारी मठ में करेंगे दर्शन-पूजन
- दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी यात्रा
- रायपुर दक्षिण से वर्तमान में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हैं भाजपा के विधायक......

 

08:40 AM

Bhopal News: जूनियर डॉक्टरों का काम बंद हड़ताल जारी, आज भी प्रभावित होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
- जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी और रूटीन से अपनी ड्यूटी ली वापस
- एडमिन ब्लॉक के सामने बैठकर अपनी मांगों को सरकार और हमीदिया प्रबंधन के सामने रखेंगे जुडा
- इन मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों खोला मोर्चा
- प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
- इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें उनके खिलाफ जांच चलने तक उनके संबंधित पदों से निलंबित किया जाना चाहिए
- इनमें से कोई भी संकाय अगले 3 वर्षों तक आंतरिक या एक्सटर्नल परीक्षक नहीं होना चाहिए
- हेल्थी वातावरण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।
- सीट छोड़ने वाले बांड को तत्काल खत्म करना 

 

08:20 AM

BHOPAL NEWS: चुनावी साल में BJP का महिला मोर्चा मैदान में
- BJP का महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के दौरे का दूसरा और अंतिम दिन आज
- सरकार की योजनाओं को महिलाओं के बीच में लेकर जाएंगी पदाधिकारी
- आज केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त सरकारी अस्पताल, स्कूल और कॉलेज में जाएंगी पदाधिकारी
- एनजीओ, स्व-सहायता समूह और लाड़ली बहनों के साथ करेंगी बैठक
- वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर करेंगी भोजन
- प्रभावशाली महिलाओं, ट्रांसजेंडर्स के साथ भी करेंगी बैठक

 

08:01 AM

MP news: मिशन 2023: कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा सम्मेलनों की जिम्मेदारी
- विधानसभावार कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेंगे विजयवर्गी
- राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय का आज सागर, विदिशा का दौरा
- 2 अगस्त को सागर मे विधानसभा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
- विदिशा जिले के सिरोंज में भी विधानसभा सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
- स्थानीय कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा, चुनावी साल में स्थानीय मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
- दोपहर 12 बजे कृषि उपज मंडी सागर में आयोजित विधानसभा सम्मेलन को करेंगे संबोधित कैलाश विजयवर्गीय
- दोपहर 2 बजे संभागीय बैठक में भाग में भी होंगे शामिल
- शाम 5 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा के सेमलखेड़ी में आयोजित विधानसभा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

 

07:47 AM

MP Assembly Election 2023: प्रदेश में आज से शुरू किया जाएगा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य
- नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान
- इस माह में मतदाता सूची में जोड़े और हटाए जाएंगे नाम
- 2 अगस्त से 31 अगस्त तक, मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे BLO
- शनिवार एवं रविवार को लगेंगे विशेष शिविर
- आज से 31 अगस्त तक सभी बीएलओ अपने - अपने मतदान केंद्रों पर रहेंगे उपस्थित
- 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा
- 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

 

07:27 AM

Bhopal News: भोपाल में आज कई इलाकों में होगी बिजली कटौती
- आज कोलार के 20 इलाकों से अधिक इलाकों में 2 से 7 घंटे तक होगी बिजली कटौती
- चार फीडर पर अमले द्वारा किया जाएगा काम
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक- सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन, शिवालय अस्पताल के आसपास,, 610 क्वार्टर्स, मान सरोवर कॉलेज के आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित होगी
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक- सागर कुंज, परफेक्ट प्लाजा, जेएसएम टॉवर, बीमाकुंज, क्वालिटी होम्स सोसायटी, बन्जारी ए सेक्टर एवं आसपास के इलाके में सप्लाई प्रभावित होगी
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक- पैलेस आर्केड फेस वन, टू और थ्री, फार्च्यून स्टेट सोसायटी, जानकी रेसीडेंसी समेत आसपास के इलाके में नो पावर सप्लाई

 

07:17 AM

MP Weather News: Orange alert in mp 
- रीवा, सीधी, सिंगरौली जिलों में भारी से अतिभारी भारी की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
- नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ-साथ उमरिया, सिवनी, कटनी, सागर, बालाघाट, शहडोल, डिंडोरी, टीकमगढ़, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में यलो अलर्ट
- पन्ना, छतरपुर और सतना जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार
- नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों के साथ साथ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर में भी बारिश की संभावना

 

07:05 AM

Raipur News: चुनावी लिहाज से कांग्रेस के रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रगति यात्रा आज
- महराजबन्द तालाब के पास से शुरू होगी यात्रा
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यात्रा में होंगे शामिल
- यात्रा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री दूधाधारी मठ में करेंगे दर्शन-पूजन
- दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी यात्रा
- रायपुर दक्षिण से वर्तमान में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हैं भाजपा के विधायक

06:50 AM

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि का अंतरण
- रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के चिटफंड निवेशकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे सीएम 
- राशि अंतरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है.....

06:35 AM

Ind Vs WI ODI: India won the series
- भारत ने जीती वनडे सीरीज
-  वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया
- WI के खिलाफ लगातार भारत ने 14वीं सीरीज जीती

 

06:30 AM

MP News: CM Teerth Darshan Yojana will start again from today
- आज से फिर से शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
- 29 ट्रेन कराएंगी तीर्थ दर्शन, रामेश्वर के लिए होगी रवाना
- 2 अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच 29 ट्रेनों से हजारों बुजुर्गों को अलग-अलग स्थल की हो सकेगी तीर्थ यात्रा
- पहली तीर्थ यात्रा टेन इंदौर, धार, शाजापुर और नर्मदापुरम के बुजुर्गों को करवाएगी दर्शन
- इसमें 630 तीर्थ यात्री जाएंगे, यह ट्रेन 7 अगस्त को लौटेगी वापस

 

06:26 AM

Bhopal News: मप्र में एक बार फिर आवारा पशुओं पर लगाम लगाने की तैयारी
- नगरीय निकायों को आवारा पशुओं पर नियंत्रण के निर्देश जारी
- आवारा कुत्तों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 10 दिन में बनेगी मानिटरिंग कमेटियां
- सार्वजनिक स्थानों पर घुमंतू आवारा पशुओं और कुत्तों की रोकथाम के निर्देश जारी
- सभी नगरीय निकायों को आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के लिए की गई कार्रवाही की हर माह के 10 तारीख तक भेजनी होगी रिपोर्ट

 

06:24 AM

Kamalnath Third Day Delhi Visit
- पीसीसी चीफ कमलनाथ का दिल्ली दौरा जारी
- मप्र में चुनावी तैयारियों को लेकर हो सकती है चर्चा
- आने वाले दिनों में किन दिग्गजों के होंगे दौरे, किन क्षेत्रों में होंगे दौरे इनको लेकर तैयार होगा रोडमैप
- चुनाव कैंपेन को लेकर भी बनेगी रणनीति
- आज देर शाम तक भोपाल लौट सकते हैं पीसीसी चीफ

 

Trending news