Chhattisgarh 1st Phase Election Highlights: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान खत्म, 70.87% हुई वोटिंग, 6.01 फीसदी कम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1947907

Chhattisgarh 1st Phase Election Highlights: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान खत्म, 70.87% हुई वोटिंग, 6.01 फीसदी कम

Chhattisgarh 1st Phase Election Highlights: 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो चुका है. फर्स्ट फेज में दुर्ग और बस्तर की 20 विधानसभा सीटों पर 70.87% वोटिंग हुई है, जो साल 2018 के मुकाबले 6.01 फीसदी कम है.

 

 

Chhattisgarh 1st Phase Election Highlights: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान खत्म, 70.87% हुई वोटिंग, 6.01 फीसदी कम
LIVE Blog

Chhattisgarh 1st Phase Election Voting Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 7 नवंबर मंगलवार को हो गया है. मतदान केंद्र में लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए पहुंचे. लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई. हालांकि, 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम वोटिंग परसेंटज रिकॉर्ड हुआ है. पढ़ें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सभी मुख्य बातें- 

07 November 2023
21:51 PM

कोंटा विधानसभा सीट पर 50.12 प्रतिशत वोटिंग

21:50 PM

बीजापुर विधानसभा सीट पर 40.98 प्रतिशत वोटिंग

21:50 PM

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 62.55 प्रतिशत वोटिंग

21:49 PM

चित्रकोट विधानसभा सीट पर 72.89 प्रतिशत वोटिंग

21:48 PM

जगदलपुर विधानसभा सीट पर 75.00 प्रतिशत वोटिंग

21:48 PM

बस्तर विधानसभा सीट पर 71.39 प्रतिशत वोटिंग

21:47 PM

नारायणपुर विधानसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत वोटिंग 

21:45 PM

कोंडागांव विधानसभा सीट पर 76.29 प्रतिशत वोटिंग 

21:45 PM

केशकाल विधानसभा सीट पर 74.49 प्रतिशत वोटिंग 

21:44 PM

कांकेर विधानसभा सीट पर 76.13 प्रतिशत वोटिंग 

21:43 PM

भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर 79.10 प्रतिशत वोटिंग 

21:40 PM

अंतागढ़ विधानसभा सीट पर 70.72 प्रतिशत वोटिंग 

21:40 PM

मोहला-मानपुर विधानसभा सीट पर 76.00 प्रतिशत वोटिंग 

21:39 PM

खुज्जी विधानसभा सीट पर 72.01 प्रतिशत वोटिंग 

21:38 PM

डोंगरगांव विधानसभा सीट पर 76.8 प्रतिशत वोटिंग 

21:26 PM

राजनांदगांव विधानसभा सीट पर 74.00 प्रतिशत वोटिंग 

21:25 PM

डोंगरगढ़ विधानसभा सीट पर 77.4 प्रतिशत वोटिंग 

21:07 PM

खैरागढ़ विधानसभा सीट पर 76.31 प्रतिशत वोटिंग

 

21:06 PM

कवर्धा विधानसभा सीट पर 72.89 प्रतिशत वोटिंग

 

21:03 PM

पंडरिया विधानसभा सीट पर 71.06 प्रतिशत वोटिंग

 

17:28 PM

CG Election Live Update:

-पहले चरण का मतदान खत्म
-जो मतदाता केन्द्र के अंदर, वही कर पाएंगे वोट 

17:07 PM

CG NEWS: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान मंगलवार शाम 5 बजे खत्म हो गया है. शाम 5 बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस बार  2018 के मुकाबले 6.01 फीसदी कम हुआ है.

16:50 PM

बस्तर जिले में मतदान का समय हुआ समाप्त
मतदान केंद्रों में अब भी बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद
समय समाप्ति के बाद भी मतदान केंद्र परिसर में मौजूद मतदाता डाल सकेंगे वोट

16:43 PM

केशकाल में 60.11 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर 61.83 प्रतिशत, कांकेर में 68 प्रतिशत, मोहला-मानपुर में 73 प्रतिशत, अंतागढ़ में 65.67 प्रतिशत और केशकाल में 60.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

16:36 PM

3 बजे तक बीजापुर विधानसभा में लगभग 31 प्रतिशत मतदान  

- आधा दर्जन से ज्यादा गांवो में मतदान नहीं. 
- नक्सलियों के दबाव में मतदाता नहीं दे पाए वोट. 
- कोटेर, कोंडरोंजी, पुलोड़ जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में नहीं हुआ मतदान. 
- 2018 के मुकाबले नक्सली दहशत के कारण कम मतदान होने की आशंका
- कुछ इलाकों में नक्सलियो ने फायरिंग करके मतदान रोकने का प्रयास किया. 
- पदेडा में मतदान केंद्र के करीब फायरिंग हुई. 
- जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग निकले. 
- 2- 3 नक्सलियों कब मारे जाने का पुलिस दावा कर रही है.

16:19 PM

CG Election: मतदान के बाद टीम की हेलीकॉप्टर से वापसी

- कुन्देड़ से मतदान दल को लेकर रवाना होते हुए हेलीकॉप्टर. 
- घोर नक्सल प्रभावित है यह इलाका.
- घोर नक्सल प्रभावित अंदुरनी क्षेत्रों से मतदान दलों को हेलीकाप्टर से वापिस लाया जा रहा है.

16:16 PM
16:11 PM

CG Election Live Update:

-3 बजे तक बीजापुर विधानसभा में लगभग 31 प्रतिशत मतदान
-आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में मतदान नहीं
-नक्सलियो के दबाव में मतदाता नही दें पाए वोट 
-कोटेर, कोंडरोंजी, पुलोड़ जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में नही हुआ मतदान
-2018 के मुकाबले नक्सली दहशत के कारण कम मतदान होने की आशंका
-कुछ इलाकों में नक्सलियो ने फायरिंग करके मतदान रोकने का प्रयास किया
-पदेडा में मतदान केंद्र के करीब फायरिंग हुई
-जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग निकले

15:10 PM

मतदान के लिए आए रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कवर्धा पहुंचे. कवर्धा के मतदाता है अपने बूथ क्रमांक 237 पर आकर वे मतदान करेंगे

15:05 PM

CG Voting: 10 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग 

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग में 10 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इन 10 विधानसभा सीटों में अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल है. 

14:27 PM

CG Election Update:

-छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक लगभग 44.55 प्रतिशत मतदान
-सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 61.83 प्रतिशत मतदान
-बीजापुर में सबसे कम 20.09 प्रतिशत मतदान
-अंतागढ़ - 55.65 प्रतिशत
-बस्तर - 44.14 प्रतिशत
-भानुप्रतापपुर - 61.83 प्रतिशत
-बीजापुर - 20.09 प्रतिशत
-चित्रकोट - 34.16 प्रतिशत
-दंतेवाड़ा - 41.21 प्रतिशत
-डोंगरगांव - 39.00 प्रतिशत
-डोंगरगढ़ - 41.10 प्रतिशत
-जगदलपुर - 45.81 प्रतिशत
-कांकेर - 61.80 प्रतिशत
-कवर्धा - 41.67 प्रतिशत
-केशकाल - 52.66 प्रतिशत
-खैरागढ़ - 44.27 प्रतिशत
-खुज्जी - 46.67 प्रतिशत
-कोंडागांव - 54.04 प्रतिशत
-कोंटा - 30.27 प्रतिशत
-मोहला-मानपुर - 56.00 प्रतिशत
-नारायणपुर - 46.00 प्रतिशत
-राजनांदगांव - 38.00 प्रतिशत
-पंडरिया - 39.44 प्रतिशत

14:25 PM

CG Chunav News
खैरागढ़ विधानसभा में दोपहर 2 बजे तक लगभग 52% मतदान हुआ

14:13 PM

Chhattisgarh Voting Update

केशकाल विधानसभा 52.66%
कोण्डागांव विधानसभा 54.04 %

14:10 PM

CG Chunav News
दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग 61.83 प्रतिशत भानुप्रतापपुर में हुई. सबसे कम 20.09 प्रतिशत मतदान बीजापुर में हुआ 

 

13:55 PM

अंतागढ़- 55.65
कवर्धा - 41.67
केशकाल - 52.66
कांकेर - 61.80
कोण्डागांव - 54.04
कोंटा - 30.27 
खुज्जी - 46.67
खैरागढ़ - 44.27
चित्रकोट - 34.16
जगदलपुर - 45.81
डोंगरगढ़ - 41.10
डोंगरगांव - 39.00
दंतेवाड़ा - 41.21
नारायणपुर - 46.00
पंडरिया - 39.44
बस्तर - 44.14
बीजापुर- 20.09
भानुप्रतापपुर - 61.83
मोहला-मानपुर- 56.00
राजनांदगांव - 38.00

13:55 PM

Chhattisgarh Election News

छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी

20 विधानसभा सीटों में दोपहर 1 बजे तक 44.55 फ़ीसदी मतदान

13:46 PM

CG Election Update 2023: 1.30 बजे तक दंतेवाड़ा जिले में मतदान प्रतिशत 39.51%

13:43 PM

Chhattisgarh Election News Update

नारायणपुर विधानसभा में दोपहर 01 बजे तक 46% मतदान हुआ

13:30 PM

बीजापुर विधानसभा प्रतिशत

01बजे तक मतदान 20.09%
महिला 20.53%
पुरुष 19.69%

13:16 PM

Balod Election News

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची बालोद

जुंगेरा कथा मैदान में चुनावी सभा में हुए शामिल

तीनों विधानसभा की जनता ने किया स्वागत

जिले के तीनों विधायक आयोजन स्थल पर मौजूद

13:15 PM

Narayanpur Election Live
नारायणपुर: ओरछा के तातुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़. एसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़. पुलिस की जवाबी कार्यवाही से भागे नक्सली... मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं...  एएसपी ने की पुष्टि 

12:53 PM

Chhattisgarh Election Voting 2023: 
कोंटा में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग. छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी. मामला कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का है.

12:34 PM

CM Bhupesh Baghel

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

हमारी सरकार आने के बाद बस्तर में शांति है

नक्सली घटनाएं कम हुई है

भाजपा के राज में लगातार नक्सली घटनाएं होती थी

हमने बस्तर में शांति बहाल की है

नक्सली घटनाओं में भी कमी आई है

12:31 PM

Chhattisgarh Election News live: 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का डॉ रमन सिंह के 14 सीटें जितने पर बयान

डॉ साहब को फेंकना है तो थोड़ा ज्यादा फेंक लेते

पिछली बार हमने अच्छा खासा सीट जीते 

इस बार भी बढ़त बनाएंगे

कर्जा माफ, 200 यूनिट बिजली माफ समेत कई घोषणा की है

उससे हम जीत दर्ज करेंगे

11:57 AM

Balod Election 2023 Live News 

बालोद जिले में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का द्वारा

दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे बालोद जुंगेरा मैदान

जिले के तीनों विधानसभा की जनता को करेंगे संबोधित

हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र होना हुआ शूरू

11:53 AM

CG Chunav 2023
जगदलपुर में मतदान प्रतिशत 11 बजे तक
जगदलपुर 18%
बस्तर 17%
चित्रकोट 12%

11:51 AM

Narayanpur Voting
नारायणपुर में 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान

11:49 AM

Chhattisgarh Election 2023 Live

छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी

20 विधानसभा सीटों में 11 बजे तक 22.97 फ़ीसदी मतदान

11:47 AM

Dantewada Chhattisgarh Chunav 

दंतेवाड़ा विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. 11 बजे तक दंतेवाड़ा जिले में 21.90% प्रतिशत मतदान हो चुका है

11:41 AM

Kanker Voting Live Update
देश का पहला जेंडर एक्वालिटी रेनबो पोलिंग बूथ बनाया गया है. पखांजुर में थर्ड जेंडर के 8 मतदान करने पहुंचे पखांजूर के मतदान केंद्र में थर्ड जेंडरों में मतदान को लेकर भारी उत्साह. मतदान का आकर्षण केन्द्र बना रेनबो पोलिंग बूथ. थर्ड जेंडर की सुरक्षा के लिए बस्तर फाइटर के 8 सुरक्षाकर्मी तैनात

11:34 AM

11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

कांकेर में सबसे ज़्यादा 36.7%
बीजापुर में अभी तक सबसे कम 9.11% वोटिंग

fallback

11:24 AM

Kanker Voting 2023
कांकेर जिले का अब तक का वोटिंग प्रतिशत 
कांकेर विधानसभा 34.65%
भानुप्रतापपुर 36.10%
अंतागढ़ 28.84%

11:22 AM

CG Election live Update

चिंगावरम में मतदान रुका

Evm में खराबी के चलते रुका मतदान 

आधे घंटे से रुका है मतदान

सुकमा के चिंगावरम की घटना

11:19 AM

CG Election Voting

किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीज व्हीलचेयर पर वोट डालने आये. वोट डालने के बाद डायलिसिस करवाने हॉस्पिटल गए. उन्होंने कहा- वोट डालना जरूरी, हमारा कर्तव्य है वोट डालना

11:16 AM

Chhattisgarh Election Modi Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजपुर पहुंचे. जिले के जमुरी मैदान में करेंगे आम लोगो को संबोधित. मंच पर सरगुजा संभाग के सभी 14 प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे प्रधानमंत्री. भारी संख्या में उनको सुनने के लिए जनता पहुंची है

11:14 AM

Bilaspur Raid

बिलासपुर में केन्द्रीय आयकर की टीम ने बिलासपुर स्थित सोम ग्रुप के ठिकानों पर दी दबिश 

सोम ग्रुप के सिरगिट्टी स्थित डिस्टलरी पर छापामार कार्रवाई जारी

भोपाल से किया जाता है सोम ग्रुप का संचालन 

सोम ग्रुप बाटलिंग प्लान्ट में चल रही कार्रवाई में आयकर की छापामार टीम में इन्दौर और मुम्बई के अधिकारी शामिल

10:50 AM

Bhopal IT Raid
सोम ग्रुप पर छापेमारी
भोपाल के कई आफिस पर सर्चिंग
एमपी नगर, अरेरा कालोनी सहित कई ठिकानों पर टीम ने दी दबिश
आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य टैक्स के मामले को लेकर कार्रवाई की ख़बर
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शराब कारोबारी में सोम ग्रुप के अरोड़ा बंधुओं की होती थी गिनती
कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई

10:45 AM

CG election live 
जगदलपुर 

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज मतदान के लिए अपने आवास से रवाना

मतदान से पूर्व हनुमान मंदिर में दीपक बैज करेंगे पूजा 

सहपरिवार करेंगे पीसीसी अध्यक्ष करेंगे मतदान

10:40 AM
10:29 AM

Chhattisgarh Jagdalpur Election

जगदलपुर में भाजपा प्रत्याशी किरण देव और कांग्रेस प्रत्यशी जतिन जयसवाल ने डाला वोट

चित्रकोट में भाजपा प्रत्याशी विनायक गोयल ने किया मतदान

जगदलपुर में कलेक्टर विजय दयाराम और एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने भी किया मतदान

10:25 AM

Chhattisgarh Election date 2023 district wise
छत्तीसगढ़ के सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्सली हमले पर केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

अनुराग ठाकुर ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो जाती है

पीएम मोदी के दौरे के दिन नक्सलियों का हमला हो जाता है बघेल की सरकार इतने साल क्या करती रही

चुनाव में मदद लेने के लिए कांग्रेस किसके किसके साथ जुड़ी है ये पता करना पड़ेगा

नक्सली हमले, बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या, ये बताय है कि कांग्रेस विदेशी ताकत का इस्तेमाल कर ओछी हरकत कर रही है

10:22 AM

Chhattisgarh Election Live
सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 9.93% मतदान

10:14 AM

Jagadalpur Chhattisgarh Election Live

कमिश्नर श्याम धावड़े और आईजी शसुंदरराज पी. ने कतारबद्ध होकर किया मतदान

जगदलपुर के मतदान केंद्र में किया मतदान

10:01 AM

Chhattisgarh Election Voting Live 
20 विधानसभा सीटों में सुबह 9:30 बजे तक 9.93% मतदान..

बस्तर में 5.55% मतदान..

चित्रकोट में 2.50% मतदान..

जगदलापुर में 6.41 % मतदान

बीजापुर में 4.50 % मतदान

दंतेवाड़ा में 10.18% मतदान

कवर्धा में 13% मतदान 

पंडरिया में 12% मतदान

खैरागढ़ में 6% मतदान

कोंडागांव में 13.39 प्रतिशत मतदान

मोहला मानपुर में 9% मतदान

नारायणपुर में 11% मतदान

राजनांदगांव में 8.34 प्रतिशत मतदान

कोंटा में 4.21% मतदान

अंतागढ़ में 17.44%

भानुप्रतापुर में 16.90 

कांकेर में 15.9 %

कोंटा में अभी तक सबसे कम मतदान..

09:56 AM

Chhattisgarh Voting 2023 Percentage 
9 बजे तक 12.80% वोटिंग

09:51 AM

Jagadlapur Voting Live
मतदान प्रतिशत 9 बजे तक
जगदलपुर 6.68%
बस्तर 5.60%
चित्रकोट 2.6%

09:45 AM

Chhattisgarh Voting 2023
कोंटा विधानसभा : 9 बजे की स्थिति में 4.21 प्रतिशत मतदान

09:04 AM

Kanker Voting live update
कांकेर में पहले चरण के मतदान के लिए मतदान जारी है. मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग जोर-शोर से कर रहे हैं. इस दौरान कांकेर से एक तस्वीर सामने आई है. जहां मतदाताओं की ऐसी लाइन दिखी , जिसमें लोग नहीं बल्कि पर्चियां लाइन लगाकर जमीन पर पड़ी हुई है.

08:59 AM

Chhattisgarh Chunav Voting Phase 1
छत्‍तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. जानकारी के मुताबिक मोहला मानपुर से खबर आ रही है कि औंधी के मतदान केंद्र क्रमांक 226 में ईवीएम मशीन खराब हो गया है, जिससें लोगों को परेशानी हो रही है. अब तक छह लोगों ने मतदान किया है.

08:54 AM

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान का समय
राजनांदगांव जिले में प्रथम चरण का मतदान सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. लेकिन इसके अलावा नए जिले मोहला-मानपुर-चौकी की एक सीट नक्सल प्रभावित है. विधानसभा सीट मोहला-मानपुर में सुबह सात से दोपहर 3 बजे तक मतदान चलेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से टाइमिंग अलग- अलग है.

08:47 AM

Jagdalpur Voting Update 
- बस्तर जिले में हुई मतदान की शुरुआत
- मतदान केंद्रों में लगने लगी मतदाताओं की भीड़
- बस्तर जिले के तीन विधानसभा में सुबह 8 बजे से मतदान की हुई शुरुआत
- चित्रकोट विधानसभा के उसरीबेडा में पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है
- यहां पंहुचे मतदाताओं से हमारे सहयोगी अनूप अवस्थी ने की बातचीत

08:45 AM

Priynaka Gandhi chhattisgarh visit
- छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी.
- प्रियंका, दोपहर 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
- दोपहर 12.45 बजे चॉपर द्वारा रायपुर से ग्राम जुगेरा बालोद के लिए होंगी रवाना
- दोपहर 1.15 बजे बालोद में प्रत्याशी संगीता सिन्हा के पक्ष में जनसभा को करेंगी संबोधित
-  दोपहर 2.20 बजे ग्राम जुगेरा से अटल मैदान कुरूद के लिए होंगी रवाना
- दोपहर 2.50 कुरूद में प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर के समर्थन में लेंगी आम सभा, शाम 4.30 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए होंगी रवाना 

08:30 AM
Raman singh voting News
- रायपुर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शाम 4:00 बजे डालेंगे वोट
- दोपहर 3:00 बजे राजनांदगांव से कवर्धा के लिए होंगे रवाना 
- दोपहर 3:45 पर कवर्धा पहुंचकर बूथ जाएंगे.. 
- शाम 5:30 बजे वापस लौटेंगे रायपुर..
08:25 AM

kawasi lakhma vote
कवासी लखमा ने अपने गांव में पूरे परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने सबसे पहले देवगुड़ी में पूजा अर्चना की. उसके बाद मतदान केंद्र जाकर वोट किया. वोट करने के बाद उनसे बात की हमारे सहयोगी रूपेश गुप्ता ने Ob से फीड जा रही है.

 

08:08 AM

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट

07:48 AM

छत्तीसगढ़ वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने किया ट्वीट

07:46 AM

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
 

07:45 AM

PM Modi tweet on chhattisgarh election
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!

07:25 AM

Chhattisgarh sukma Blast
छत्तीसगढ़ में मतदान हो रहा है. इस बीच सुकमा के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पूर्व से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हुआ है.

07:16 AM

Chhattisgarh election 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनांदगांव में मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होंगे. वीडियो राजनांदगांव के एक पोलिंग बूथ पर चल रही तैयारियों का है.  वहीं कोंडागांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. 

07:13 AM

Chhattisgarh Election 2023
लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत आज हो गई है और सबसे पहले हमने दोनों तस्वीरें देखने को मिली. जब लता उसेंडी जो भारतीय जनता पार्टी की कैंडिडेट हैं. वह सबसे पहले मंदिर में भगवान के दर्शन कर मतदान करने निकली तो दूसरी तरफ वह तस्वीर भी हमने देखी जब सुबह 7:00 से कतार पर खड़े होकर मोहन मरकाम जो कांग्रेस की कैंडिडेट हैं. वह मतदान करने के लिए कतार पर खड़े रहे.

 

07:12 AM

Chhattisgarh election News
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान सात बजे से शुरू हो चुका है. पोलिंग बूथों पर लोग अपना मतदान करने के लिए पहुंच चुके हैं.

 

07:12 AM

Kanker voting start
कांकेर में पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. जिले की तीन विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा. 

06:35 AM

पहले चरण का मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. 10 सीटों पर सात से तीन बजे तक मतदान होगा और बाकी 10 सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

 

06:34 AM

दुर्ग संभाग के इन 8 सीटों पर होगी वोटिंग--

विधानसभा क्षेत्र
पंडरिया
कवर्धा
खैरागढ़
डोंगरगढ़ (SC)
राजनांदगांव
खुज्जी
मोहला - मानपुर (ST)

06:04 AM

ट्रांसजेंडर मतदान करेंगे
ट्रांसजेंडर कांस्टेबल सीमा प्रधान ने कहा कि जैसा कि नाम से पता चलता है, रेनबो सतरंगी कलर है और इसे विशेष रूप से तीसरे लिंग के लोगों के लिए बनाया गया था. इंद्रधनुष मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां पुरुष और महिलाएं भी यहां वोट करेंगे. हमारी 69 बहनों को पहले चरण में मतदान करना है और पखांजूर में, जहां मैं ड्यूटी पर हूं, आठवां ट्रांसजेंडर व्यक्ति मतदान करेगा.

05:57 AM

Chhattisgarh Election 2023 Update
वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
भूपेश बघेल ने कहा, राजनांदगांव के भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 20 हजार मतों से हारेंगे.
बीजेपी ने बनाया है रमन सिंह को राजनांदगांव से बीजेपी का प्रत्याशी

05:55 AM

Chhattisgarh Election 2023 Update
60 हजार जवान तैनात
बस्तर संभाग में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव किसी चुनौती से भरा नहीं होगा. नक्सल बाहुल्य इलाका होने के कारण यहां सुरक्षाबलों के लगभग 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं. 

 

05:53 AM

Chhattisgarh Election 2023 Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसमें बस्तर की 12 सीटों के साथ दुर्ग-राजनांदगांव की 8 सीटों पर वोटिंग होगी.

23:37 PM

CG Election Voting Time: 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. अन्‍य 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.

23:33 PM

CG Election: पहले चरण में बस्तर संभाग की सभी 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की आठ सीटों पर मतदान होगा. चुनाव मैदान में कुल 223 प्रत्याशी हैं, जिनके भाग्य का फैसला होना है.

22:58 PM

Rajnandgaon Assembly Seat: राजनांदगांव सीट पर भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मैदान में हैं.  यह सीट रमन सिंह की परंपरागत सीट मानी जाती है और वो 2008 से लगातार यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं. रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन चुनावी मैदान में हैं. देवांगन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है. बघेल के सहपाठी और राजनीतिक सहयोगी गिरीश छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के चेयरमैन हैं. वे पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

 

22:28 PM

Kawardha Vidhan Sabha Seat: कवर्धा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर सियासी मैदान में हैं. अभी छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री हैं और कवर्धा से 4 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. अकबर के सामने भाजपा की ओर से विजय शर्मा मैदान में हैं.  

22:21 PM

kondagaon Assembly Seat: कोंडागांव हाई प्रोफाइल सीट पर कांग्रेस की ओर से मंत्री मोहनलाल मरकाम मैदान में हैं. मोहन मरकाम कांग्रेस के बड़े चेहरा माने जाते हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही भूपेश सरकार की कैबिनेट में शामिल किया गया है. इससे पहले वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे. भाजपा की ओर से लता उसेंडी मैदान में हैं. 

22:19 PM

Chitrakoot Vidhan Sabha Seat: चित्रकोट हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को उतारा गया है. बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का युवा चेहरा माना जाता है. इससे पहले दीपक बैज ने 2013 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने जीत हासिल की थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी वह चित्रकोट विधानसभा से चुनाव जीते और विधायक बने. बैज के सामने भाजपा की ओर से विनायक गोयल मैदान में हैं.

 

22:17 PM

Konta Seat: कोंटा हाई प्रोफाइल सीट पर मंत्री कवासी लखमा की साख दांव पर है. कांग्रेस के लिए प्रमुख आदिवासी चेहरा माने जाने वाले लखमा लगातार 4 विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस आरक्षित सीट पर भाजपा की ओर से सोयम मुका सियासी मैदान में हैं. इस प्रकार पहले चरण में कांग्रेस के तीन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की साख दांव पर हैं.   

22:16 PM

Konta Assembly Seat: हाई प्रोफाइल सीट कोंटा विधानसभा में 7 नवंबर को मतदान होना है. यह मतदान कराने वाली टीमें देर शाम पोलिंग बूथ पर पहुंच गई हैं. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है. इस बार पहली बार पोंगाभेज्जी गांव में ही मतदान केंद्र बनाया गया हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. लगातार इंटेलिजेंस इनपुट मिल रहे थे कि नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं जिसको देखते हुए सीआरपीएफ, एसटीएफ व जिला बल की टीम मतदान दलों को अपने साथ लेकर करीब 15 किमी का सफर पैदल तय करके यहां पहुंची.

Trending news