Chhattisgarh News: कोरबा जिले की SECL कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हुआ है. निरीक्षण करने गए चार अधिकारी पानी के तेज बहाव में बह गए. तीन अधिकारियों को बचा लिया गया, लेकिन एक अधिकारी पानी में बह गया. जिनकी तलाश जारी है.
Trending Photos
SECL Official Missing In Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सुबह से हो रही बारिश के कारण SECL कुसमुंडा खदान का एक हिस्सा अचानक पानी से भर गया. इस दौरान खदान का निरीक्षण करने गए खदान के चार अधिकारी पानी में फंस गए. तीन अधिकारियों को बचा लिया गया, लेकिन एक अधिकारी पानी में बह गया. सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में बचाव दल यहां पहुंच गया. एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई जो मौके पर पहुंची और लापता अधिकारी की तलाश शुरू की गई.
निरीक्षण करने गए थे अधिकारी
मामला कोरबा जिले के SECL की कुसमुंडा खदान का है जहां ओवरबर्डन का काम गोदावरी नाम की एक निजी कंपनी को दिया गया है. बारिश के मौसम में ओवरबर्डन के काम का निरीक्षण करने के लिए चार अधिकारी आज दोपहर करीब 3 बजे गोदावरी फेस गए थे. इनमें सीनियर अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ गोदावरी फेस इंचार्ज जितेंद्र नागरकर भी थे. निरीक्षण के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और इससे बचने के लिए चारों अधिकारी गुमटी में चले गए.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ FIR, जानिए किस मामले को लेकर दर्ज हुआ केस
तीन बचे और 1 लापता
शाम 4 से 4.30 बजे के बीच अधिकारी यहां रुके लेकिन बारिश नहीं रुक रही थी. इस बीच चारों अधिकारियों ने किसी तरह यहां से निकलने की सोची. तब तक तेज बारिश के कारण खदान क्षेत्र में ऊपरी पानी का बहाव और दबाव बढ़ने लगा था. खदान के ओल्ड कैट फेस में तेज पानी आने से मिट्टी बहने लगी. इधर किनारे पर चट्टानों का सहारा लेकर बाहर निकलने की कोशिश में 2 अधिकारी तो सुरक्षित बाहर आ गए लेकिन जितेंद्र नागरकर और एक अन्य अफसर बहने लगे. एक अधिकारी ने चट्टान को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन जितेंद्र नागरकर पानी और मिट्टी के बहाव में तेजी से बह गए. सुरक्षित बचे अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना एसईसीएल अफसरों को दी.
यह भी पढ़ें: Agniveers News: अग्निवीरों के लिए कई राज्य सरकारों का बड़ा कदम, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में क्या-क्या हुआ ऐलान?
एक अधिकारी की तलाश जारी
सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में रेस्क्यू टीम यहां पहुंच गई. राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) की टीम को भी सूचना दी गई जो मौके पर पहुंची और लापता अधिकारी की तलाश शुरू कर दी. अभी तक लापता अधिकारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस घटना से एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट- नीलम दास पडवार