भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) के निर्देशों के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway ) ने यात्रियों को बड़ा राहत दी है. SECR ने लंबे समय से 6 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में बंद पड़े जनरल टिकट ( General Ticket ) की सुविधा को फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया है.
Trending Photos
बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway ) ने यात्रियों को बड़ा राहत दी है. SECR ने लंबे समय से 6 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में बंद पड़r जनरल टिकट ( General Ticket ) की सुविधा को फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया है. रेलवे के रवैए के खिलाफ लोगों के बढ़ते आक्रोश और विरोध के बीच SECR ने ये फैसला लिया है. इस संबंध में रेलवे की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के अनुसार यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा 1 और 14 जून से मिलने लगेगी. बता दें इस संबंध में भारतीय रेल ( Indian Railways ) ने इस संबंध में पहले ही निर्देश दिए थे.
1 जून से इन ट्रेनों में मिलेगे जनरल टिकट
दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ( Sarnath Express ), दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस( Chhattisgarh Sampark Kranti Express ), दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस और दुर्ग- नवतनवा-दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस ( Nautanwa Express ) में 1 जून से रेल यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा मिल सकेगी.
14 जून से इन ट्रेनों में मिलेगे जनरल टिकट
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( South East Central Railway ) के आदेश के अनुसार दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ( Amarkantak Express ) और जम्मूतवी एक्सप्रेस ( Jammu Tawi Express ) में 14 जून से जनरल टिकट की सुविधा बहाल होगी.
जुलाई में अन्य ट्रेनों में दी जाएगी सुविधा
रेल अधिकारियों की मानें तो जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने के साथ पहले की तरह मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री जनरल कोच ( General Coach ) के लिए जनरल टिकट ( General Ticket ) लेकर यात्रा कर सकेंगे. जुलाई से अन्य बाकी बचे मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट की सुविधा मिलने लगेगी.
लंबे समय से बंद थी जनरल टिकट
बता दें कि, कोरोना के बाद से मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट के सुविधा बंद कर दी गई थी. इसके बाद बीते दिनों फरवरी माह में रेलवे बोर्ड ( Railway Board ) ने सभी रेलवे जोन को मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए थे, लेकिन तकनीकी कारणों के कारण SECR में ये सुविधा शुरू नहीं हो सकी थी. हालंकि अब SECR ने मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल करने का निर्देश जारी कर दिया है.
LIVE TV