छात्रों के लिए सुनहरा मौका, UG-PG में एडमिशन की तारीख बढ़ी, 50 हजार सीटें खाली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2435218

छात्रों के लिए सुनहरा मौका, UG-PG में एडमिशन की तारीख बढ़ी, 50 हजार सीटें खाली

Raipur news: छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है. बता दें कि यूजी-पीजी में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. प्रदेश में अभी भी 50 हजार सीटें खाली हैं.

छात्रों के लिए सुनहरा मौका, UG-PG में एडमिशन की तारीख बढ़ी, 50 हजार सीटें खाली

Chhattisgarh UG-PG college Admission: छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत यूजी-पीजी में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है. पहले यह तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 16 अगस्त और 14 सितंबर कर दिया गया था. बता दें कि राज्य में अभी 50 हजार सीटें खाली हैं. हाल ही में 12वीं द्वितीय बोर्ड के नतीजे घोषित हुए हैं, जिसमें करीब 11 हजार छात्र पास हुए हैं.  प्रवेश तिथि बढ़ाए जाने से इन विद्यार्थियों को लाभ हुआ है. वे इसी सत्र में एडमिशन ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, PM मोदी के जन्मदिन पर CM साय ने की बड़ी घोषणा

यूजी और पीजी में एडमिशन अब 30 सितंबर तक होंगे
इससे पहले एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई थी.  इसे बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया. सीटें खाली रहने पर फिर तारीख बढ़ी और 14 सितंबर तक प्रवेश दिए गए. इसके बाद अब 30 सितंबर किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही 12वीं सेकेंड बोर्ड के नतीजे जारी हुए थे जिसमें करीब 11 हजार छात्र पास हुए हैं. एडमिशन की तारीख बढ़ने से इन छात्रों को फायदा होगा.

छात्रों को होगा फायदा
अधिकांश छात्र प्रवेश ले चुके हैं. लेकिन द्वितीय बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 12वीं के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. प्रदेश में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालय, बिलासपुर विश्वविद्यालय, रायगढ़ विश्वविद्यालय, बस्तर विश्वविद्यालय सहित अन्य राज्य विश्वविद्यालय हैं. इनसे संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य यूजी प्रथम वर्ष के कोर्स के लिए करीब 1.80 लाख सीटें हैं.

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE:पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, बलरामपुर में गणेश विसर्जन के दौरान हंगामा

दशहरा और दिवाली में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. लोक शिक्षण संचालनालय ने छुट्टियों की सूची जारी की. इस सूची में शैक्षणिक संस्था के लिए कुल 64 दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं. दशहरा-दिवाली में 6-6 दिन की छुट्टी घोषित की गई है. इसके अलावा शीतकालीन अवकाश 6 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का होगा.

Trending news