Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कैंप शिफ्टिंग का सामान लेकर जा रहे दो जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
Balrampur News: बलरामपुर जिले में कैंप शिफ्टिंग में जुटे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक जवान और ड्राइवर घायल बताया जा रहे हैं. दरअसल, सेना के जवान कैंप का सामान लेकर जा रहे थे, लेकि तभी रास्ते में पिकअप पलट गया, जिससे दो जवानों की मौत हो गई. सड़क हादसे की वजह पिकअप का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
अचानक हुआ ब्रेकडाउन
बलरामपुर जिले में बुधवार रात 10वीं बटालियन रामचंद्रपुर से कैंप शिफ्टिंग का काम शुरू हुआ था, जहां CAF के 3 जवानों की टीम एक पिकअप में सामान लेकर चुनचुना पुंदाग के लिए निकली थी. लेकिन इसी दौरान रास्ते में सामरी पाठ थाना क्षेत्र में पिकअप का अचानक से ब्रेकडाउन हो गया. जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन खाई में गिर गया. इस दौरान दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान और ड्राइवर घायल हो गया. दोनों की अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के मंत्री ने कैबिनेट मीटिंग में दिया इस्तीफा, CM साय को सौंपा पत्र
देर रात हुआ हादसा
बता दें कि हादसा देर रात हुआ है, ऐसे में बचाव कार्यों में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि देर रात में ही घायल जवान को जिला अस्पताल और ड्राइवर को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है. हादसे में पिकअप वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन अचानक से खाई में गिरा है, जिससे किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला.
घटना के बाद मामले की जांच की बात भी कही जा रही है. बता दें कि बलरामपुर जिले छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान तैनात रहते हैं, जो अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाते हैं. ऐसे में कैंप की शिफ्टिंग का काम चल रहा था. लेकिन इस दौरान यह बड़ी घटना घट गई. फिलहाल मृतक जवानों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ेंः UGC-NET एग्जाम पर सरकार का बड़ा एक्शन, जानिए क्यों परीक्षा रद्द कर CBI को सौंपी जांच