छत्तीसगढ़ BJP कोर ग्रुप की बैठक खत्म, नगरीय निकाय चुनाव समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2367035

छत्तीसगढ़ BJP कोर ग्रुप की बैठक खत्म, नगरीय निकाय चुनाव समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Chhattisgarh News: रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ में संगठन और पार्टी को मजबूत करने के लिए कई रणनीतियों और योजनाओं पर चर्चा की.

 

छत्तीसगढ़ BJP कोर ग्रुप की बैठक खत्म, नगरीय निकाय चुनाव समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Chhattisgarh Incharge Nitin Nabin Meeting: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई. इसके साथ ही साय सरकार की कैबिनेट बैठक भी हुई. इसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रमों और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, प्रत्याशियों का चयन और समीक्षा शुरू

 

हर घर तिरंगा फहराने की बनी रणनीति
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन ने चुनावी रणनीति और संगठनात्मक एकता पर चर्चा के लिए लगातार बैठकें कीं. इन बैठकों में मुख्यमंत्री और सभी मंत्री शामिल हुए और 3 घंटे तक अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.  इस दौरान उन्होंने 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर कहा कि इस अभियान के मद्देनजर 11 से 14 अगस्त 2024 तक तिरंगा यात्रा निकाली जाए और इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा की अग्रणी भूमिका होनी चाहिए.  13 से 15 अगस्त तक हर कार्यकर्ता घर-घर और व्यापारिक केंद्रों पर 'हर घर तिरंगा' फहराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज, क्या कहता है दीपक बैज का दिल्ली दौरा?

 

 इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि, नितिन नवीन लगातार बैठक कर रहे हैं. प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों की बैठक हुई. उसके बाद कोर ग्रुप की बैठक हुई और अब मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में संगठन का कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम है. इस अभियान में सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में इस अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाना है.  इस अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाना है. पार्टी ने निर्णय लिया है कि हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में मंत्री समेत सभी जनप्रतिनिधि अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. 11 अगस्त से 14 अगस्त तक युवा मोर्चा के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 14 अगस्त विभाजन की विभीषिका थी जब हमारा देश बंटा था और विभाजन के दौरान किस तरह से पीड़ा झेली गई, किन परिस्थितियों में पीड़ा हुई. यह आज की पीढ़ी जान सके इसके लिए भी भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

बैठक को लेकर सीएम साय का पोस्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक के संबंध में सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि 'प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुआ. इस दौरान एक पेड़ मां के नाम, हर घर तिरंगा अभियान, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समेत अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री नितिन नबीन जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी, उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव जी, श्री विजय शर्मा जी व मंत्रिमंडल के अन्य साथी उपस्थित रहे'.

 

Trending news