छत्तीसगढ़ में 595 प्रोफेसरों की भर्ती शुरू, बदले नियमों के साथ इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2375638

छत्तीसगढ़ में 595 प्रोफेसरों की भर्ती शुरू, बदले नियमों के साथ इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य के सरकारी कॉलेजों में 595 प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए 2021 में भी वैकेंसी निकली थी, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था. जानिए इन पदों के लिए कैसे अप्लाई करना होगा. 

Chhattisgarh Job Update

CGPSC Recruitment on 595 Professor Post: छत्तीसगढ़ में 595 प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से इन सभी पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी. साल 2021 में   भी इन पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था. इस बार आयोग ने बदले हुए नियमों के साथ आवेदन मंगाए हैं. 

छत्तीसगढ़ में 595 प्रोफेसर पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ के 285 सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 595 प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हो गई है. इसके लिए इच्छुक को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. 

8 अगस्त से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए 8 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक 6 सितंबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.  बता दें कि 595 प्रोफेसरों की भर्ती 30 विषयों के लिए होनी है. 

इन 30 विषयों के लिए प्रोफेसर की भर्ती
595 प्रोफेसरों की भर्ती 30 विषयों के लिए होगी. इनमें सबसे ज्यादा 75 पद पॉलिटिकल साइंस के शामिल हैं.  इसके अलावा हिंदी के 64 पद, समाजशास्त्र के लिए 57 पद, अर्थशास्त्र के 51 पद, अंग्रेजी के 30 पद, इतिहास के पद 29, भूगोल के 29 पद, फिजिक्स के 20 पद, मैथ्स के 35 पद, कैमिस्ट्री के 50 पद , बॉटनी के 30 पद, जूलॉजी के 26 पद, कंप्यूटर साइंस के लिए 1 पद, कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए 1 पद, माइक्रोबॉयोलॉजी के 2 पद, बायोटेक्नोलॉजी के 2 पद, जियोलॉजी के 3 पद, सैन्य विज्ञान का 1 पद, वाणिज्य के  57 पद, विधि के लिए 1 पद, गृह विज्ञान के लिए 7 पद, संस्कृत के लिए 7 पद, प्राचीन भारतीय इतिहास के लिए 1 पद, लोक प्रशासन के लिए  2 पद, मानव शास्त्र के लिए 2 पद, दर्शन शास्त्र के 1 पद, मनोविज्ञान के 6 पद, वेद के लिए 1 पद, ज्योतिष के लिए 1 पद और सूचना प्रौद्योगिकी के लिए 3 पद शामिल हैं. 

2021 की भर्ती  स्थगित
बता दें कि साल 2021 में भी इन पदों के लिए भर्ती निकली थी.  लेकिन इस भर्ती पर रोक लगा दी गई थी. दरअसल, विवाद अधिकतम आयु को लेकर खड़ा हुआ था. साल 2021 में जब इन पदों पर भर्ती हो रही थी तब अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 31 साल और अधिकतम 45 साल निर्धारित की गई थी. इस आयु सीमा का विरोध किया गया था.  उस साल इन पदों के लिए 7 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे. 

ये भी पढ़ें- रायपुर एयरपोर्ट का हुआ विस्तार, अब और ऊंची होगी उड़ान, बड़े विमान होंगे लैंड

बता दें कि अब आयु के लिए संशोधित नियम के साथ इन पदों पर भर्ती निकली है. 56 साल तक के इच्छुक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक  285 सरकारी कॉलेजों में कुल 682 प्रोफेसर के पद हैं. इनमें से 595 पदों के लिए प्रोफेसरों की सीधी भर्ती निकली है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में बढ़ी एडमिशन की तारीख, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

Trending news