Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में ''स्कूल फिर चले'' अभियान को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है. अभियान के लिए स्कूल वेंडे वर्राट पंडुम को स्कॉच अवार्ड में सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Trending Photos
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में ''स्कूल फिर चले'' अभियान को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है. इस अभियान के लिए स्कूल वेंडे वर्राट पंडुम को स्कॉच अवार्ड में सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बीजापुर के तत्कालीन कलेक्टर अनुराग पांडेय के नेतृत्व में इसके लिए जिला प्रशासन और समुदाय के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित किया गया और इसे सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए गए. परिणामस्वरूप, माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में 20 वर्षों से बंद पड़े 28 स्कूलों को फिर से खोलने में सफलता प्राप्त की गई.
इस अभियान के अंतर्गत जिले के 550 गांवों में घर-घर जाकर सर्वे किया गया और 6 से 18 वर्ष के लगभग 7,000 बच्चों की पहचान की गई. इनमें से 4,000 बच्चों को शाला त्यागी और अप्रवेशी के रूप में पहचाना गया, जिनका पुनः प्रवेश सुनिश्चित किया गया. विशेष रूप से माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार के लिए किए गए प्रयासों ने सफलता पाई. अब इन क्षेत्रों के बच्चों को 20 साल बाद शिक्षा का अधिकार मिल रहा है. अपडेट जारी है...
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड